वार्ड नंबर 7 सिकंदरपुर में टूटी नालियों से जनजीवन बेहाल, मरम्मत में देरी से बढ़ा संक्रमण का खतरा
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के वार्ड नंबर 7 में टूटी नालियों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। मोहल्ले के कई हिस्सों में नालियों के क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 7 में टूटी नालियां न केवल आवागमन में बाधा बन रही हैं, बल्कि दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का कारण भी बन रही हैं।
स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 7 सिकंदरपुर की नाली समस्या की जानकारी नगर पंचायत प्रशासन को पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टूटी नालियों के कारण बरसात और घरेलू उपयोग का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। इससे कीचड़ फैल रहा है और राहगीरों, बच्चों तथा बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – अमेरिका के बिना यूरोप असुरक्षित: NATO प्रमुख रुटे
ग्रामीणों के अनुसार, वार्ड नंबर 7 में नाली मरम्मत में देरी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। गंदा पानी जमा रहने से डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नाली मरम्मत कार्य सिकंदरपुर में शुरू नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
जितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया था। इसके बावजूद अभी तक वार्ड नंबर 7 में टूटी नालियों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें – कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना (UBT) के 4 नवनिर्वाचित कॉर्पोरेटर लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में जब नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें वार्ड नंबर 7 की नाली समस्या की पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में छुट्टियों के कारण कार्य में विलंब हुआ, लेकिन अब जल्द ही स्थल का निरीक्षण कराकर नाली मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि नगर पंचायत जनता की बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर है और वार्ड नंबर 7 सिकंदरपुर में टूटी नालियों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। वहीं, वार्डवासियों का कहना है कि वे प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा तो कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें जल्द से जल्द जमीन पर काम दिखाई देने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें – किन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा नौकरी-व्यवसाय में किसे मिलेगा लाभ
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाली मरम्मत सिकंदरपुर का कार्य स्थायी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए, ताकि भविष्य में जलभराव और गंदगी की समस्या दोबारा न उत्पन्न हो। लोगों का मानना है कि स्वच्छ नालियों से ही स्वस्थ नगर की कल्पना साकार हो सकती है।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र की आधारशिला माने जाने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया की दवा मंडी में लंबे समय से चली आ रही…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जनपद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पिछले करीब छह महीनों…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने भरण-पोषण और वैवाहिक विवादों से…
जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। संसद के Budget Session 2026 की शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी…