December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बार एसोसिएशन बरहज द्वारा डा0 राजेंद्र प्रसाद की भव्य रूप से मनाई गई जयंती

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को बार एसोसिएशन बरहज द्वारा देश रत्न प्रथम राष्ट्रपति,विधि मर्मज्ञ ,संविधान सभा के अध्यक्ष डा0 राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आञ्जनेय दास महाराज आश्रम पीठाधीश्वर बरहज,विशिष्ट अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी , उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार तहसीलदार ,जितेंद्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार बरहज,अंशुमान श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामायण तिवारी ने की व संचालन महामंत्री उदयराज चौरसिया और पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह द्वारा किया गया।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि और अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती और राजेंद्र बाबू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किए गए और माल्यार्पण किए गए,उसके पश्चात तहसील परिसर में स्थापित डा राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अन्य अतिथि गण व संघ के अध्यक्ष,महामंत्री उदयराज चौरसिया ने किया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम तारकेश्वर तिवारी द्वारा मंगलाचरण किया गया,रामेश्वर यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को श्रवण कुमार सिंह,शिवदयाल सिंह, खुर्शीद आलम चंद्रभान चौरसिया चंद्रगुप्त यादव आदि ने संबोधित किया समारोह को रामेश्वर यादव और अतुल कुमार अंजान द्वारा कविता से चार चांद लगा दिया गया अंत में विपिन कुमार तिवारी अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, प्रीत जहां की रीत सदा गीत पर सभी को ताली बजाने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया अतिथि गण और मुख्य अतिथि द्वारा राजेंद्र बाबू के सादगी भरे जीवन कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, उप जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अश्वनी कुमार ने भी अपना विचार रखा, संघ के महामंत्री उदय राज चौरसिया द्वारा सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया गया। रामायण तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया सभी अधिवक्ता समारोह में अंबिकेश सिंह, पवन, अमित तिवारी, गिरीश चंद्र वर्मा, अरविंद उपाध्याय, राम मनोहर चौहान, कमलेश नाथ तिवारी, लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित, त्रिपुरेशमिश्र, राकेश रंजन , उद्धव प्रसाद, सत्य प्रकाश मालवीय, आदि अधिवक्ता और मुंशी गण और वादकारीगण समारोह में उपस्थित रहे।