डीएम ने की कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार के बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल में तैनात डॉ सुप्रिया पांडेय द्वारा सी–सेक्शन में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन 07 एएनएम का स्थानांतरण हुआ है, वे सभी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी आख्या प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सूचित किया जाए। रात्रि ड्यूटी में शिथिलता को लेकर कड़ा निर्देश देते हुए डॉ एम.पी. कुशवाहा को मुख्यालय में रात्रि निवास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुष्ठ सहित गैर संचारी रोगों की समीक्षा करते हुए दोनों रोगों के उन्मूलन हेतु किए गए व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया। एनआरसी की समीक्षा करते हुए प्रत्येक ब्लॉक से आरबीएस और आशाओं के द्वारा भर्ती कराए गए बच्चों और उनके स्वास्थ्य का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा। एंबुलेंस सेवा का ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधीक्षकों को अपने मोबाइल में ई–कवच ऐप डाउनलोड कर नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। उन्होंने प्रति ब्लॉक 2500 आयुष्मान कार्ड का निर्माण प्रत्येक माह करने का निर्देश दिया तथा कहा कि जिन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण अभी अधूरा है, सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधीक्षक फोटो सहित आख्या लेकर 29 अक्टूबर को नोडल अधिकारी निर्माण कार्य के साथ कार्यालय में उपस्थित हों। टेली कंसलटेंसी, आभा आईडी निर्माण और एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। डीपीआरओ को संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु संचारी रोग अभियान के स्वच्छता सम्बन्धी सभी मानकों को संतृप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को समन्वित ढंग से कार्य करते हुए सबके लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को तेज करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस दौरान बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Karan Pandey

Recent Posts

सड़क पर सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो का हुआ चालान — नायब तहसीलदार गोपाल जी के नेतृत्व में कार्रवाई

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…

9 hours ago

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को मिली कानूनी जानकारी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…

9 hours ago

एकता यात्रा का उद्देश्य “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाना है: विजयलक्ष्मी गौतम

सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…

9 hours ago

ददरी मेला में महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…

9 hours ago

द्वाबा महोत्सव का होगा भव्य आगाज़ कल, तैयारियां पूरी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…

9 hours ago