जन जन तक पहुंचाई जाए कौशल विकास की योजनाएं:डीएम
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाए।
एनआरएलएम द्वारा स्वयं सहायता समूह की 5300 महिलाओं की स्किल मैपिंग कर ली गई है। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र को अपने यूट्यूब चैनल पर अधिक से अधिक स्किल डेवलपमेंट से जुड़े वीडियो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कहा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें और विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण से जुड़े मानक वीडियो बनाएं और उसे समस्त ब्लॉक, तहसीलों में प्रदर्शित करें इससे लोगों में स्किल डेवलपमेंट के प्रति जागरूकता आएगी और लोग स्वरोजगार की ओर प्रेरित होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन से संबंधित असीम संभावनाएं मौजूद हैं मत्स्य पालन से संबंधित आधुनिक कौशल से युवाओं को परिचित कराया जाए। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लॉक गौरी बाजार में स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी चौपाल आयोजित करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उद्यमी जेपी जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती