जिलाधिकारी ने सुनी जनता की फरियाद

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने हर एक शिकायतकर्ताओं की बात सुनते हुए उनके शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए यह निर्देश दिया कि समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब की शिकायत मिली तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। ऐसी-ऐसी आई शिकायतें बैरिया निवासी हरिकनचन सिंह ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के नहीं आने की शिकायत जिलाधिकारी से की, जिलाधिकारी ने बगल में बैठे सीएमओ डाक्टर जयन्त कुमार से तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बीबी टोला निवासी दिव्यांग वीरेन्द्र मौर्य ने लेखपाल, कानूनगों पर रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्ट लगाने व एसडीएम द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से नही लेने की शिकायत डीएम से की। बीबी टोला निवासी मथुरा ने शिकायत किया कि फर्जी वसीयत के आधार पर बलपूर्वक हमारी सम्प्पति दबंग कब्जियाना चाहते है।रामनगर निवासी विजय शंकर मौर्य व लक्ष्मणछपरा निवासी गणेश ठाकुर ने पैमाइस के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि लगातार एक साल से सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस पर फरियाद कर रहा हूं, किन्तु कार्रवाई नहीं हो रही है। चकिया निवासी गौरीशंकर तुरहा, गिरजा तुरहा ने जिलाधिकारी से शिकायत की बार-बार समाधान दिवस पर भूमि विवाद का मामला उठा रहा हूं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। बैरिया निवासी दोनों आंखों के दिव्यांग बृजेश यादव ने अन्यत्योदय कार्ड बनाने की गुहार डीएम से लगाया। वहीं रामनगर निवासी काली प्रसाद ने पत्थल नसब के बाद भी भूमि पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत की। वही पांडेयपुर निवासी रामजी यादव उर्फ उत्तिल ने सप्लाई विभाग के निरीक्षकों पर खाद्यान्न पकड़ने के बाद भी गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की शिकायत किया। कोटवां निवासी छात्र नेता नितेश सिंह महाविद्यालय में फीस वृद्धि की शिकायत की है। इसी तरह के दर्जनों मामले आये, जिसमें काफी कम मामले निस्तारित हुए। इनकी रही मौजूदगी उक्त समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सीएमओ डाक्टर जयन्त कुमार, समाजकल्याण अधिकारी यतेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा द्विग्विजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमेश मणि त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र, सीओ उस्मान, खण्ड शिक्षाधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, एसएचओ रेवती हरेन्द्र सिंह, एसओ दोकटी रोहन राकेश के अलावा जनपद भर के दर्जनों विभागों के अलाफ़सर समाधान दिवस में मौजूद थे।
नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठे ग्रामीण अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर ग्राम पचांयत जगदेवा के ग्रामीण शनिवार को तहसील प्रांगण में नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। उनके मांगों में कोटेदार पर मनमानी का आरोप, कोटेदार की बार बार शिकायत के बाद कार्यवायी नहीं होना। बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न नहीं मिलना, जर्जर विद्युत तारों को ठीक करने, जगदेवा के रिंग बंधे के निकट निर्मित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने सहित कुल छह मांगे शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना पर बैठने वालों में पूर्व प्रधान उत्तिल यादव, सन्तोष सिंह, रामनरायण पाण्डेय, गणेश सिंह, रतन गोड़, बच्चा सिंह, विजय राम, अवधेश सिंह, गणेश तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

Editor CP pandey

Recent Posts

महागठबंधन का प्रण पत्र: वादों की बौछार या जनता के मुद्दों का समाधान?

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने अपना प्रण पत्र जारी कर सियासी माहौल में…

3 minutes ago

डिग्री नहीं, कौशल चाहिए: क्यों बदल रही है युवाओं की सोच

बीए-बीएससी-बीकॉम का घटता आकर्षण: नई पीढ़ी की बदलती प्राथमिकताएँ कभी बीए, बीएससी या बीकॉम जैसी…

12 minutes ago

“हिंदी प्रश्न पत्र में लाएं शानदार अंक: हाई स्कूल के छात्रों के लिए सफलता का मंत्र”

हाई स्कूल की परीक्षा हर विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। खासतौर पर…

2 hours ago

“ट्रेनें, उड़ानें ठप – यातायात पर ‘मोंथा’ की मार”

आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भयंकर चक्रवाती तूफान “मोंथा” ने तबाही मचा…

2 hours ago

रुद्रपुर में घरेलू विवाद में भाई-भाभी पर चाकू हमला, तीन घायल

रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…

2 hours ago

आज का मौसम: सुबह रहेगी हल्की ठंड, दोपहर में निकलेगी धूप, शाम तक लौटेगी ठंडक — जानें कैसा रहेगा तापमान

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन…

3 hours ago