बरगदवा छावनी को सड़क की सौगात, दो विभागों की स्वीकृति से विकास की रफ्तार तेज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के ग्रामीणों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से जिस पक्की सड़क का इंतजार किया जा रहा था, वह सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बरगदवां छावनी को मुख्य संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता यशवंत कुमार ने स्थल पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जिससे कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य मुख्य सड़क से बरगदवां छावनी तक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत द्वारा भी बरगदवां छावनी से अमरावती देवी पब्लिक स्कूल तक पिच रोड निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। दो अलग-अलग विभागों से सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद पूरे टोले में खुशी और उत्साह का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते के कारण आवागमन अत्यंत दुष्कर हो जाता था। बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल ले जाने और किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़ी सुविधाएं भी सुलभ होंगी।
उल्लेखनीय है कि बरगदवां छावनी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर समाजसेवी उमेश चंद्र मित्र ने करीब छह माह पूर्व संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसके बाद अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्ययोजना एवं बजट तैयार किया गया। अब स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों को जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
सड़क स्वीकृति की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाई दी और शासन- प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शम्भू शरण वर्मा, राम आशीष निषाद, अरविन्द सिंह, गोविन्द वर्मा, महेंद्र यादव, हीरालाल शर्मा, सुदामा प्रजापति, राम उदित यादव, राजू मौर्या, दिनेश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी का कहना है कि यह सड़क बरगदवां छावनी के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

rkpnews@somnath

Recent Posts

क्लासरूम के साथ अब क्लाउडरूम भी, मिश्रित शिक्षण से सशक्त होगी उच्च शिक्षा: प्रो. अजय शुक्ला

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…

11 minutes ago

सिसवा राजा में गूंजे वैदिक मंत्र, 250 कन्याओं की कलश यात्रा से श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा राजा में आयोजित…

1 hour ago

ठंड की रात में मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल, मां की स्मृति में किया सेवा कार्य

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड में मानवता और संवेदनशीलता की एक अनुकरणीय मिसाल…

1 hour ago

5 दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का…

2 hours ago

खेल सिर्फ जीत या पदक के लिए नहीं, चरित्र निर्माण और टीमवर्क का माध्यम हैं: पुष्पा चतुर्वेदी

ब्लूमिंग बड्स स्कूल में दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ संत कबीर नगर…

2 hours ago

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित…

3 hours ago