संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय, उप्र के निर्देशानुसार जनपद में स्थापित उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मा. कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम संत कबीर नगर में निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि टेनिस, बॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भरोत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक,एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टििंग, क्रिकेट एवं हॉकी खेलों हेतु जिला स्तरीय ट्रायल्स की तिधि दिनांक 07 अगस्त 2023 को निर्धारित की गयी थी।
उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स को संशोधित करते हुए दिनांक 19 अगस्त 2023 को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मा0 कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम संत कबीर नगर में सुनिश्चित की गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद/नगर निगम पंचायत/बोर्ड/पुलिस विभाग के कर्मचारी(अध्यापक/सहायक अध्यापक आदि) भाग नही ले सकते है। उन्होंन बताया कि इच्छुक पूर्व सरकारी अधिकारी/कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति प्राप्त कर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते है।
सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन अब 19 अगस्त को
RELATED ARTICLES
