दीक्षारंभ कार्यक्रम में अनुशासन का पढ़ाया गया पाठ - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीक्षारंभ कार्यक्रम में अनुशासन का पढ़ाया गया पाठ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। स्थानीय जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में दीक्षारंभ कार्यक्रम के पाँच दिवसीय समारोह के दूसरे दिन समन्वयक डा मिथलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एनसीसी ,एनएसस और रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया l इसके अलावा विविध विषयों जैसे अनुशासन का जीवन में महत्व ,देश प्रेम अनुशासन और हमारी संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र छात्राओं को सचेत किया गया।
रोवर्स रेंजर्स प्रभारी देवेंद्र कुमार पाठक द्वारा रोवर्स रेंजर से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ मिथिलेश चौधरी द्वारा किया गया। इस इस अवसर पर छट्ठू यादव, गुलाब चंद्र ,डॉ पीयूष जायसवाल , सुनील कुमार तिवारी, डा विनय कुमार खरवार, अनिल कुमार सिंह ,डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, डॉ शान्ति शरण मिश्र ,अतुल घोष ,नरेंद्र सिंह ,राजीव द्विवेदी, धीरेंद्र कुमार सहित अनेक शिक्षक और
कर्मचारी उपस्थित रहे।