योगी नाथ इंटर कॉलेज में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के योगी नाथ इंटर कॉलेज, जमुई में दिव्यांग मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर, नवानगर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं उपस्थित दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम या अन्य विवरणों में त्रुटि सुधार, पते में संशोधन तथा नए मतदाता के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक समावेशी बनाती है।

इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुगम और सुलभ मतदान सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं, जिससे वे बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने “सशक्त दिव्यांग – सशक्त लोकतंत्र” का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक का एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने आसपास के अन्य दिव्यांग नागरिकों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान के लिए प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें – 25 जनवरी को विशेष बूथ दिवस, मतदाता जागरूकता अभियान हुआ तेज

विद्यालय परिसर में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा। प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे समाज में मतदाता जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने में सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प दोहराया कि दिव्यांग मतदाताओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर इस पहल को मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर ममता प्रजापति सिंधराज, रिमांशु कुशवाहा, अरविन्द्र, प्रिंस सहित डी.एड विशेष शिक्षा (श्रवण बाधिता एवं बौद्धिक अक्षमता) के छात्र उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2021/05/chain-survey.html?m=1

Karan Pandey

Recent Posts

चार्जशीट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, प्राथमिकी दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…

1 minute ago

भारत पर 50% टैरिफ घटा सकता है अमेरिका, बेसेंट के संकेत

नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

2 minutes ago

कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी संपन्न, 8 किसानों को मिलेगा अनुदान का लाभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं…

5 minutes ago

सेमरा घुसरी में घर में चोरी, सोते परिवार के बीच गहने उड़ाए

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा घुसरी में बीती रात एक…

12 minutes ago

न्याय या निलंबन? देवरिया में जूनियर इंजीनियरों का बड़ा आंदोलन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, शाखा देवरिया द्वारा शनिवार को अवर…

46 minutes ago

बरठा चौराहा पर कर्पूरी ठाकुर जयंती, विचार गोष्ठी आयोजित

बरठा चौराहा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को बरठा चौराहा पर राष्ट्रीय समानता दल, सीपीआई सहित…

1 hour ago