
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस ने आज एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में यातायात प्रभारी श्री गुलाब सिंह के नेतृत्व में यह अभियान शहर क्षेत्र में संचालित किया गया।
अभियान के तहत निम्न प्रकार के नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की गई:
🔹 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर
🔹 तीन सवारी चलाने वाले वाहन चालकों पर
🔹 बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों पर
🔹 बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा जैसी आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर पर
🔹 बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से सड़क पर सवारी भरने वाले अनुबंधित बसों व ऑटो/टेम्पो पर
इस कार्रवाई में कुल 121 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 5 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।

यातायात पुलिस का यह सख्त रुख तीन मुख्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया है:
1️⃣ यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना
2️⃣ सड़क दुर्घटनाओं को रोकना
3️⃣ आम जनता में यह संदेश देना कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
देवरिया पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को अपनी जिम्मेदारी समझें।
— सोशल मीडिया सेल, देवरिया पुलिस
मो. नं.: 7839861970
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद