
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में व्यापक बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। समस्त थाना प्रभारियों ने टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्रों व पेट्रोल पंपों की सघन चेकिंग की।
इस दौरान बैंक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं सुरक्षा गार्ड की सक्रियता की जांच की गई। थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र में उ0नि0 जयसिंह यादव ने पुलिस बल के साथ चेकिंग कर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी।
अभियान का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और आमजन को सुरक्षा का भरोसा देना रहा।