देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के रुद्रपुर इलाके में पिछले एक सप्ताह से रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। रात होते ही आसमान में चमकती रोशनी के साथ ड्रोन दिखाई देता है, जिससे गांवों में हड़कंप मच जाता है। लोग शोर मचाकर पुलिस को सूचना देते हैं, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही ड्रोन गायब हो जाता है।
शुक्रवार रात नगर के पूर्वी बाईपास, श्रीनगर कोल्हुआ, अम्मा उर्फ अमवा गांव सहित कई जगहों पर लोगों ने ड्रोन देखा। इसी तरह बरडीहा दल, बरडीहा अली, गोलउथा, अहिरौली, दुबौली और एकौना थाना क्षेत्र के करहकोल, तिघरा, माझा नरायन गांव में भी ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
अफवाहों और आशंकाओं से बढ़ी चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में उड़ता यह ड्रोन कहीं चोरी या जासूसी की नीयत से तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। कई गांवों में लोग पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। बरडीहा निवासी रामधारी निषाद ने बताया कि रात करीब आठ बजे उन्होंने छत से ड्रोन देखा और शोर मचाया। वहीं, प्रधान विकास सोनी और अन्य ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – विदेशी फर्म के नाम पर कारोबारी से ₹9.87 लाख की धोखाधड़ी, दंपती समेत 5 पर केस दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
ड्रोन का वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस की कोशिशों के बावजूद अब तक ड्रोन उड़ाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की आशंका और दहशत को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…