घना कोहरा, बेलगाम रफ्तार और जल्दबाजी—सड़कों पर मौत का साया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ठंड बढ़ते ही जनपद की सड़कों पर घना कोहरा छा गया है, जिससे दृश्यता कुछ मीटर तक सिमट गई है। ऐसे हालात में तेज रफ्तार, लापरवाही और जल्दबाजी सीधे मौत को दावत देने जैसी साबित हो रही है। बावजूद इसके, कई वाहन चालक मानो खतरे को चुनौती देते हुए अनियंत्रित गति से वाहन चला रहे हैं।
सुबह और देर रात राष्ट्रीय राजमार्गों, संपर्क मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर स्थिति सबसे अधिक भयावह बनी हुई है। कोहरे में न मोड़ दिखता है, न सामने से आता वाहन और न ही अचानक सड़क पार करने वाले लोग। ऐसे में जरा सी चूक भी गंभीर हादसे में बदल सकती है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो यह मौसम किसी परीक्षा से कम नहीं है।
चिंताजनक बात यह है कि कई चालक न तो फॉग लाइट का प्रयोग कर रहे हैं, न ही हेडलाइट को डिप पर रखते हैं। ओवरटेक करने की जल्दबाजी और सुरक्षित दूरी की अनदेखी हादसों की आशंका को कई गुना बढ़ा रही है। यही लापरवाही किसी की जिंदगी और किसी के घर की खुशियां छीन सकती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों का घर से निकलना डर का कारण बन गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर निकलने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर परिजन लगातार चिंतित हैं।
यातायात पुलिस और प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। विशेषज्ञ साफ कहते हैं कि कोहरे में तेज रफ्तार आत्मघाती कदम है। थोड़ी सी देर मंजूर
कर लेना बेहतर है, बजाय इसके कि जीवन ही दांव पर लगा दिया जाए। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सख्त निगरानी, अतिरिक्त चेतावनी बोर्ड और गश्त बढ़ाई जाए। वहीं वाहन चालकों से अपील है कि संयम बरतें, गति नियंत्रित रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। याद रखें—घर पहुंचने में देर हो सकती है, लेकिन अगर लापरवाही हुई तो घर पहुंचना ही नसीब न हो। कोहरे में सावधानी ही जीवन की गारंटी है।

rkpnews@somnath

Recent Posts

संपत्ति विवाद ने ली दो जिंदगियां, बेटे की हत्या के अगले दिन पिता की भी मौत

अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पैतृक संपत्ति विवाद ने एक…

31 minutes ago

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिए 700 मिलियन डॉलर, जानिए शहबाज सरकार कहां करेगी इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वर्ल्ड बैंक…

42 minutes ago

पीएम मोदी की कूटनीति से खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को नई मजबूती, GCC के 5 देशों से मिला सर्वोच्च सम्मान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय और व्यक्तिगत कूटनीति के चलते…

55 minutes ago

न्याय विभाग वेबसाइट से गायब हुईं जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें, ट्रंप की फोटो समेत अहम दस्तावेज लापता

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के न्याय विभाग (Department of Justice – DOJ) की आधिकारिक…

1 hour ago

वे अमर नाम, जिनके जाने से इतिहास की आँखें नम हो गईं”

21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास में 21 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि…

5 hours ago