Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला लाभार्थियों को दिया गया डेमो चेक

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला लाभार्थियों को दिया गया डेमो चेक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। विकास भवन सभागार में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजय पांडेय व
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्र बच्चियों को मुख्यमंत्री के द्वारा लोक भवन लखनऊ में संवाद कर बच्चियों के खाते में धनराशि प्रेषित गई तथा निराश्रित महिला पेंशन के भी लाभार्थियों के खाते में धनराशि मुख्यमंत्री के द्वारा बटन दबाकर भेजी गई जिसका सीधा प्रसारण सभी उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों को दिखाया गया । जनपद की 20 बच्चियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रेषित की गई धनराशि का डेमो चेक भी प्रदान किया गया बच्चियों द्वारा जिलाधिकारी व जिला अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी गई ।जिलाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष के द्वारा बच्चियों के सुरक्षित जीवन की कामना की गई ।बच्चियों को गिफ्ट पैक भी दिए गए जिला प्रोबेसन अधिकारी के द्वारा सभी का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments