. बिहार चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी सफलता, सीतामढ़ी के अपराधियों की साजिश नाकाम
पटना/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच पुलिस को मिली बड़ी सफलता ने अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात राजधानी दिल्ली में चार कुख्यात अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। मारे गए अपराधियों में से तीन का सीधा संबंध बिहार के सीतामढ़ी जिले से था, जो राज्य में आगामी चुनावों से पहले हिंसा और अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे।
‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का अंत
मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), और मनीष पाठक (33) के रूप में हुई है। ये तीनों सीतामढ़ी के रहने वाले थे और लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे। बताया जाता है कि ये लोग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ नामक एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन कर रहे थे, जिसका नेटवर्क बिहार से लेकर नेपाल तक फैला हुआ था। इस गिरोह ने पिछले दो वर्षों में कई हत्याओं, रंगदारी और हथियार तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें –सीमांचल से मगध तक गूंजेगा चुनावी संघर्ष
गैंग के चौथे सदस्य अमन ठाकुर, जो दिल्ली का रहने वाला था, एनकाउंटर में ढेर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये अपराधी बिहार लौटकर चुनावी माहौल में हिंसा और अशांति फैलाने की योजना बना रहे थे।
दिल्ली में देर रात हुई मुठभेड़
संयुक्त टीम को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली कि ये अपराधी दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। रात करीब 2:20 बजे पुलिस ने इलाके को घेर लिया। बदमाशों ने सरेंडर करने से इनकार करते हुए पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी चार अपराधी मौके पर ही मारे गए।
दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक “बड़ी सामरिक सफलता” बताया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से बिहार में चुनाव से पहले अपराधियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।
पुलिस को मिले अहम सुराग
एनकाउंटर के बाद मौके से एके-47 राइफल, पिस्टल, और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों और फाइनेंसरों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, गैंग का लिंक बिहार-नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हथियार तस्करों से भी जुड़ा हुआ था।
🧾 दिल्ली में बिहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त मुठभेड़
चार अपराधी ढेर, तीन सीतामढ़ी के निवासी,सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का नेटवर्क बिहार से नेपाल तक ,चुनाव से पहले हिंसा फैलाने की थी साजिश,मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद।
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज आंदोलन के संस्थापक…
छठ पर्व भारतीय जनमानस की सबसे पवित्र, अनुशासित और सादगीपूर्ण उपासना। यह सिर्फ एक धार्मिक…
मुरादाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र से…
इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर का दिन केवल तिथियों का जोड़ नहीं है, बल्कि…
पंडित सुधीर तिवारी की भविष्यवाणी अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का भविष्य उसके मूलांक (Birth…