लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में, विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वियतनाम की दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों — हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस तथा हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी — के साथ एम.ओ.यू. (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता राजभवन लखनऊ के गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संपन्न हुआ, जिसमें कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश की नौ राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, आई.आई.टी. कानपुर के प्रतिनिधि एवं वियतनाम से आए प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे।
यह एम.ओ.यू. विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शैक्षणिक कूटनीति के एक नए युग की शुरुआत है। यह भारत और वियतनाम के बीच शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
एम.ओ.यू. के प्रमुख उद्देश्य:
शैक्षणिक सहयोग:
सीमापार शैक्षणिक गतिविधियों, शोध एवं ज्ञान-साझाकरण को प्रोत्साहन।
संस्कृतिक एवं अकादमिक
आदान-प्रदान: छात्र एवं शिक्षकों के आदान-प्रदान से वैश्विक दृष्टिकोण का विकास।
संयुक्त शोध एवं इंटर्नशिप
संयुक्त शोध एवं इंटर्नशिप कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार और कौशल-विकास को बढ़ावा।
दीर्घकालिक साझेदारी
विभिन्न विषयों में सतत सहयोग की स्थापना।
संयुक्त, द्वैतिक एवं ट्विनिंग डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि।
इस सहयोग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और वियतनामी विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करेंगे तथा वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षा की उपस्थिति को और सशक्त बनाएंगे।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वियतनाम से आए प्रतिनिधियों को बुद्धभूमि कुशीनगर आने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. दिनेश यादव, प्रो. अनुशुति दुबे, डॉ. रामवंत गुप्ता तथा धीरेंद्र श्रीवास्तव (कुलसचिव) उपस्थित रहे।
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर जबरदस्त बवाल…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा…
2026-27 की कार्ययोजना में पक्की सड़क निर्माण का मिला आश्वासन महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर…
बारामती हेलीकॉप्टर क्रैश: उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, यूपी की पिंकी माली समेत 5 लोगों…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधन के…