सलेमपुर में साइबर ठगों ने रचा नया खेल, दुकानदारों से वसूले नकद — बैंक ने लगाया खातों पर रोक

नवलपुर चौराहे पर एक ही दिन में दो दुकानों से ठग ने उड़ाए 30 हजार रुपये, सहारनपुर में साइबर क्राइम में दर्ज हुआ मुकदमा

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहे पर गुरुवार को एक बड़ी साइबर ठगी की वारदात सामने आई है। एक शातिर ठग ने खुद को ग्राहक बनाकर दो दुकानदारों को निशाना बनाया और फोनपे के माध्यम से पैसा भेजने का झांसा देकर उनसे नगद वसूली कर ली। ठग द्वारा भेजा गया पैसा दरअसल साइबर अपराध से जुड़ा निकला, जिसकी जानकारी बाद में बैंक से हुई।

जानकारी के अनुसार, नवलपुर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और 20 हजार रुपये का सामान खरीदने के बहाने फोनपे से राशि भेजने की बात कही। उसने दुकानदार को अपने मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का सफल स्क्रीनशॉट दिखाया और नगद 20 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह आगे दूसरी दुकान पर पहुंचा और वहीं तरीका अपनाकर 10 हजार रुपये और वसूल लिए।

शाम होते-होते जब दुकानदार अपने खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके खातों पर रोक लगा दी गई है क्योंकि खातों में सहारनपुर देहात क्षेत्र से जुड़े साइबर फ्रॉड के पैसों का लेन-देन हुआ है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में साइबर क्राइम से संबंधित एक मुकदमा दर्ज है और उसी क्रम में यह ट्रांजेक्शन संदिग्ध पाया गया।

पीड़ित दुकानदारों ने तत्काल सलेमपुर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और साइबर सेल को भी मामले की जानकारी दी। दुकानदारों का कहना है कि उनके खाते पर रोक लगने से उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।

दुकानदार ने कहा, “हम खुद ठगी के शिकार हैं, हमारे अपने पैसे भी खाते में फंसे हुए हैं। ठग ने बड़ी चालाकी से हम लोगों को निशाना बनाया। पुलिस और साइबर सेल से हमें न्याय की उम्मीद है।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में ठगों के नेटवर्क का जल्द खुलासा किया जाए ताकि निर्दोष व्यापारियों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़ें –दरवाजे पर खड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर — पुलिस जांच में जुटी

rkpnews@desk

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

2 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

2 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

4 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

4 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

4 hours ago