November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भ्रष्ट्राचार चरम पर : मिठौरा ब्लाक अधिकारियों के आगे नहीं चला जिलाधिकारी का आदेश

जिलाधिकारी के आदेश की कापी को दस दिन तक दबाकर बैठे रहे एडीओ पंचायत मिठौरा

मिठौरा ब्लाक के ग्राम प्रधान द्वारा कुइयां कंचनपुर में आवास के नाम पर पैसा लेने से सम्बंधित मामला

जिलाधिकारी ने दिया था जिलास्तरीय दो अधिकारियों को जांच के आदेश, स्वयं पहुंच गये एडीओ पंचायत जांच करने

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में आवास सम्बंधित मामला को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर शिकायत किया।शिकायतकर्ताओं ने अपने पत्र मे लिखा है कि हम सब प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थी है जिसके नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा हमसे 20 हजार रूपए लिए हैं जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी को देकर जांच की मांग किया गया था जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने आदेश पत्रावली संख्या 1474 को 24 अगस्त को ब्लाक के लिए जारी किया गया था लेकिन दस दिन हो जाने के भी आदेश पत्रावली ब्लाक तक नहीं पहुंच सका। एडीओ पंचायत मिठौरा कार्यालय द्वारा वृहस्पतिवार को आदेश पत्रावली शिकायतकर्ता को दे दिया गया और आनन-फानन में जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रख कर स्वयं मिठौरा एडीओ पंचायत व सिक्रेटरी पुलिस बल के साथ रविवार को ग्राम पंचायत में जांच करने के लिए धमक बैठे। फोन के माध्यम से शिकायतकर्ता को सूचना दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थी से 20 रुपए हजार ग्राम प्रधान द्वारा लेने को लेकर एक नोटरी ब्यान हल्फनामा के साथ जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग किया गया था जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने आदेश पत्रावली संख्या 1474 को 24 अगस्त को ब्लाक के लिए जारी किया गया था जिसमें एडीओ पंचायत मिठौरा सुरेश चन्द्र कन्नौजिया दस दिन तक अपने पास दबाकर बैठे ही रह गये। जबकि जिलाधिकारी कार्यालय आदेश पत्रावली संख्या 1474 को 24 अगस्त द्वारा जारी पत्र में आदेशित किया गया था कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए पत्र के विषय मे एक सप्ताह तक जांच आख्या प्रस्तुत कर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाय। आदेश प्रतिलिपि जांच अधिकारी हिमाचल सोनकर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी महराजगंज व जी.के. सिंह सहित बीडीओ मिठौरा,को पत्र भेजा गया जिसमें मिठौरा ब्लाक के पत्र 27 अगस्त 2024को एडीओ पंचायत मिठौरा सुरेश चन्द्र कन्नौजिया ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से प्राप्त होने पर भी एक प्रतिलिपि शिकायत कर्ता को नहीं दे पाए और बहाना करने लगे। अब सवाल यह उठता है कि एक सप्ताह के अन्दर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश हवा हवाई हो गया था लेकिन मिठौरा ब्लाक में भ्रष्ट्राचार इस समय चरम सीमा से बाहर चल रहा है। ब्लाक के अधिकारी आंख बंद करके बना किसी डर के बड़े बड़े कारनामे करते नजर आ रहे हैं ठीक ऐसा ही हुआ इस ग्राम पंचायत में यहां पर जिलाधिकारी ने दो जिलास्तरीय अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया था लेकिन शिकायत कर्ता को पुनः जांच करने की नोटिस जारी न करके स्वयं दस दिनों तक जिलाधिकारी के आदेश को दबाए बैठे मिठौरा ब्लाक के एडीओ पंचायत सुरेश चन्द्र कन्नौजिया सहित संबंधित अधिकारी व स्थानीय पुलिस बल के साथ रविवार को ग्राम पंचायत में पहुंचकर शिकायतकर्ता को सूचना दी कि आज जांच होनी है आ जाओ। जांच में पीड़ित सभी आवास लाभार्थी ने ग्राम प्रधान पर पैसा लेने का आरोप लगाया। इसी बीच शिकायतकर्ताओं को डर सता रहा है कि जो आदेश पत्रावली दस दिनों तक छुपाए बैठे सकता है वह जांच रिपोर्ट क्या देगा। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा कि एडीओ पंचायत की जांच मेरे संज्ञान में नहीं है।जब जिलाधिकारी ने दो जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित किया था तो उन्हें जांच करने का कोई मतलब ही नहीं है और जांच देरी होने का कारण यह है कि सहायक अभियंता का ट्रांसफर हो गया है जो मेरे कार्यालय में आकर अवगत कराये। नयी कमेटी गठित करके जल्द ही जांच किया जायेगा।