March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रॉयल्टी कटौती बंद करने के लिए ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने लोक निर्माण विभाग में नियम के विरुद्ध चल रहे जमानत धनराशि के मुद्दे पर शासन को अवगत कराया है। ठेकेदार समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि रॉयल्टी एवं जमानत धनराशि के लिए खनन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से अनुमति मांगी थी। मगर दो महीना बाद में ठेकेदारों की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

जिसकी वजह से ठेकेदारों से 6 गुना रॉयल्टी की कटौती हो रही है और उनका नुकसान हो रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के बाद ठेकेदारों को राहत नहीं मिल रही है। आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और शीघ्र ही इसके निस्तारण की मांग की है।