सैन्य ठिकानों पर हमले का षड्यंत्र, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
पठानकोट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नए साल से पहले पंजाब में दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन एक बार फिर पठानकोट के रास्ते घुसपैठ कर बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। इस साजिश के तहत सीमा क्षेत्र में सक्रिय स्लीपर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने गंदला लाहड़ी क्षेत्र से आतंकियों के संदिग्ध मददगार बिल्लू गुज्जर को हिरासत में लिया है, जबकि उसका साथी नजाकत हुसैन फिलहाल फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का बयान
पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ने बताया कि बिल्लू गुज्जर को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। अन्य आरोपों और नेटवर्क से जुड़े तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन पठानकोट एयरबेस, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
साजिश का मास्टरमाइंड
जांच एजेंसियों के मुताबिक इस आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी नागरिक मुजफ्फर अहमद बताया जा रहा है, जो सीमा पार से आतंकी नेटवर्क संचालित कर रहा है। इन आतंकियों द्वारा संचार के लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण बन गया है।
25 से 31 दिसंबर के बीच हमले की आशंका
खुफिया इनपुट में यह भी बताया गया है कि आतंकी हमला नए साल की पूर्व संध्या यानी 25 से 31 दिसंबर के बीच किया जा सकता है। एक सूचना के अनुसार, कुछ आतंकी स्थानीय मददगारों की सहायता से जम्मू-कश्मीर और पठानकोट क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं।
ये भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीबारी, शराबखाने में अंधाधुंध फायरिंग; 9 लोगों की मौत
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
संभावित खतरे को देखते हुए पठानकोट जिले के संवेदनशील इलाकों डमटाल, ढांगू, भदरोया और मीलवां में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस, सेना और विशेष कमांडो यूनिट्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।
रात के समय गश्त और विशेष चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं। अंतरराज्यीय नाकों पर सख्त जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही को रोका जा सके।
पठानकोट एयरबेस पर पहले भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2016 को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हो चुका है, जिसमें आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर सुरक्षा में सेंध लगाई थी। इसी इतिहास को देखते हुए इस बार सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं और पूरे इलाके में 24 घंटे निगरानी और अलर्ट मोड में काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें – प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई, सरकार सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त: रणजीत विश्वकर्मा
।लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।लार नगर पंचायत द्वारा संचालित महिला रैन बसेरा की स्थिति अत्यंत दयनीय सामने…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन के…
अमानक गेहूं बीज डीबी डब्ल्यू–187 की सप्लाई से बुआई फेल, कृषि विभाग की भूमिका कटघरे…
अवैध बार में घुसे हमलावर, कई घायल; मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जोहानिसबर्ग…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनता समता पार्टी के राष्ट्रीय…
नमो दौड़ से हुई शुरुआत, ग्रामीण खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह किरावली/आगरा (राष्ट्र की परम्परा)।…