नए ग्रामीण रोजगार कानून के खिलाफ कांग्रेस की महापंचायत रणनीति

रायबरेली दौरा: एमजीएनआरईजीए बचाओ अभियान के तहत राहुल गांधी की चौपाल, क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन और एमपीएलएडीएस कार्यों की शुरुआत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) को समाप्त कर उसकी जगह लाए गए विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 के विरोध के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस इस नए कानून को ग्रामीण मजदूरों और गरीब परिवारों के हितों के खिलाफ बता रही है।

ये भी पढ़ें – मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने किया आमजन से संवाद, दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अपने कार्यक्रम के पहले दिन यानी 20 जनवरी को राहुल गांधी उन्चाहार क्षेत्र के रोहनिया गांव में ‘एमजीएनआरईजीए चौपाल’ का आयोजन करेंगे। इस सामुदायिक सभा में वे ग्रामीणों, मनरेगा श्रमिकों और स्थानीय नेताओं से सीधे संवाद करेंगे तथा रोजगार के अधिकार, मजदूरी, और ग्रामीण आजीविका पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करेंगे। चौपाल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर जनमत तैयार करना और आंदोलन को धार देना है।
इसी दिन राहुल गांधी रायबरेली के आईआईटी कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद उनका नगर निगम अध्यक्ष के आवास पर भी जाने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचेंगे और भुएमाऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें – Jharkhand Bus Accident: लातेहार में बारात की बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल

दूसरे दिन गेस्ट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के अनुसार, राज्यभर में 30 महापंचायतें आयोजित की जाएंगी, जिनमें राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे भी कुछ स्थानों पर शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Dungarpur News: मांडव गांव में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, एक ही गोत्र के थे दोनों नाबालिग

कांग्रेस ने हाल ही में “MGNREGA बचाओ” नाम से देशव्यापी तीन चरणों का आंदोलन शुरू किया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालें, विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर एमजीएनआरईजीए कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की भी योजना है। यह दौरा ग्रामीण राजनीति और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर आने वाले दिनों में बड़ा असर डाल सकता है।

Editor CP pandey

Recent Posts

गोलीबारी का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत

🔷 देवरिया में दिनदहाड़े राइफल से फायरिंग, वीडियो वायरल, इलाके में फैली दहशत गौरी बाजार…

49 minutes ago

यूक्रेन के कीव-खार्किव पर रूसी हमला, 13 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग चार वर्षों से जारी है और अब तक…

1 hour ago

कनाडा-चीन नजदीकी पर ट्रंप की चेतावनी, रिश्तों में तनाव

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…

1 hour ago

बांग्लादेश चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी से अमेरिका का बढ़ता संपर्क

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…

2 hours ago

27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…

2 hours ago

चार्जशीट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, प्राथमिकी दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…

2 hours ago