Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन-...

बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को विधानसभा भाटपार रानी के छेरिहां गांव में जन चौपाल के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केशव चन्द यादव द्वारा उद्घोषणा करते हुए कहा गया कि बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। जो तथाकथित बाबा साहब के अपमान को लेकर था।उन्होंने कहा कि सदन के बीच गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति गलत मानसिकता वाले बयान पर देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है। जो बाबा साहब और संविधान के प्रति भाजपा की अंदरूनी सोच/मानसिकता बाहर आ गई है भाजपा तंत्र हमेशा बाबा साहब के संविधान का माखौल उड़ाया है,जिसको देश की जनता समझ रही है। भाजपा हमेशा बाबा साहब और संविधान विरोधी रही है। गृहमंत्री पर आरोप लगाया कि अहंकार से बाबा साहब का अपमान किया गया है, जिसका जवाब देश की जनता जरूर देगी। जिला सचिव जनार्दन वर्मा ने कहा कि बाबा साहब का संविधान ही जन अधिकारों की कुंजी है,जिसे भाजपा मिटाना चाहती है। अमित शाह और भाजपाई तंत्र की नीति और नियति, देश की जनता समझ चुकी है।जन चौपाल में परमानन्द प्रसाद, जयप्रकाश यादव, मोती चन्द प्रसाद,शाहिल प्रसाद, अच्छेलाल भारती,सुबीन प्रसाद,रज्जन भारती,अम्बा प्रसाद,गुलाब मियां, राजमंगल प्रसाद सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments