December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेस का रहा गौरवशाली इतिहास – भागीरथी प्रसाद

देश मे लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेसियों को आगे आना होगा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।नगर के सहकारी बैंक के सामने कांग्रेस की बैठक कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक के पहले कार्यालय के जीर्णोद्धार के बाद फीता काटकर उद्घाटन जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है, इसे और मजबूत करने की जरूरत है।जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि भाजपा के कुशासन से कांग्रेस ही मुक्ति दिला सकती है।ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है ,इसके लिए कांग्रेसियों को आगे बढ़ कर आना होगा। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से खोखले वादे कर इन्हें धोखा दिया है।कार्यक्रम को जिला सचिव वशिष्ठ मोदनवाल, गोविंद मिश्र, प्रेमलाल भारती,सत्यम पांडेय, अवधेश यादव, हरिशंकर यादव, सैयद फिरोज अहमद, दयाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, डॉ नरेन्द्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव,कार्तिकेय तिवारी, प्रिंस पांडेय, राकेश यादव आदि ने सम्बोधित किया।