Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम कमांड सेंटर व डैशबोर्ड का शुभारंभ ऑन लाइन मुख्यमंत्री द्वारा

सीएम कमांड सेंटर व डैशबोर्ड का शुभारंभ ऑन लाइन मुख्यमंत्री द्वारा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद सहित प्रदेशवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ देने और तय समय में समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का शुभारंभ लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में किया गया। इस दौरान एडीजी जोन आईजी रेंज कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, जीडीए वीसी, अपर आयुक्त, सीडीओ, एडीएम प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में उद्घाटन ऑन लाइन किए गए। गुजरात की तरह बनाए गए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए फोन किया जाएगा। इससे सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रदर्शन के अनुसार मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनता के हाथों को मजबूत बनाने के लिए सौगात दिए।
लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के पंचम तल पर बनाए गए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर में वीडियो कांफ्रेंसिंग, काल सेंटर, टेक्निकल एवं ट्रेनिंग रूम की सुविधा होगी। सीएम डैशबोर्ड पर वर्तमान में कुल 53 विभागों की 585 योजनाएं व परियोजनाएं पंजीकृत हैं। वहीं महत्वपूर्ण 37 विभागों के 94 प्रमुख प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं।
सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो भी डाटा उनके पोर्टल पर उपलब्ध होगा वह सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखाई देगा, यानी सीएम डैशबोर्ड की मदद से विभिन्न योजनाओं की रियल टाइम मानीटरिंग की जा सकेगी।
वहीं डाटा के विश्लेषण के लिए एक एक्पर्ट टीम भी गठित की जाएगी। जानकारों के मुताबिक गुजरात में सीएम कमांड सेंटर व डैशबोर्ड जैसी व्यवस्था पहले से है। अब उसी के तर्ज पर प्रदेश में भी इसे बनाया गया है। गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख लोगों में से एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गोड, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर,अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तंवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, उप निदेशक अर्ध सख्यक अधिकारी एन एन राय, सयुक्त विकाश आयुक्त ओम प्रकाश आर्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments