महराजगंज बस स्टेशन से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महराजगंज बस स्टेशन से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ विधायक नौतनवां और जिलाधिकारी महराजगंज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा झाड़ू लगाकर किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा 02 अक्तूबर तक चलेगा। इस वर्ष लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के ध्येय वाक्य के साथ वृहद स्वच्छता अभियान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वैच्छिक श्रमदान गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। ऐसी गतिविधि शुरू की जायेंगी जो सफाई लक्षित इकाइयों में परिवर्तन लाने में सक्षम हों। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, स्वच्छता शपथ, दौड़, रैलियां, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी आदि जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। स्वच्छता की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छता ही सेवा , स्वच्छ भारत के लिए सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी।
बस स्टेशन पर सफाई के उपरांत विधायक नौतनवां द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन और उपस्थित लोगों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।विधायक नौतनवां द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 05 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक नौतनवां ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने का जन अभियान चलाए हुए हैं। आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ हुआ। पूरा देश इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहा है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अगले 15 दिनों तक विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज भी विधायक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित विभिन्न अधिकारियों और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा बस स्टेशन परिसर की सफाई की गई है।
स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष नगर पालिका महराजगंज डॉ पुष्पलता मंगल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, एसडीएम सदर रमेश कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष परदेशी रविदास, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

5 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

5 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

7 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

7 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

7 hours ago