महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी ने शिक्षा, नवाचार और प्रतिभा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विविध विषयों पर आधारित आकर्षक व उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में शिक्षा शास्त्र के वैज्ञानिक रह चुके प्रोफेसर डॉ. राजा वशिष्ठ त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर उनके मॉडल, सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों में रचनात्मकता, तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक सोच को विकसित करती है।
प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के छात्र आनंद विश्वकर्मा, अमन और शेखर चौरसिया ने राइटिंग एंड ड्राइंग विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। द्वितीय स्थान कक्षा दसवीं के छात्र कुंदन, चित्रांश और दीपक को वर्किंग रोबोट मॉडल के लिए मिला, जबकि तृतीय स्थान कक्षा आठवीं के आलोक गुप्ता, गौरव प्रजापति और प्रभास आदित्य कनौजिया ने प्लाज्मा गन मॉडल के माध्यम से हासिल किया। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। संवाद सत्र में कक्षा दसवीं की छात्रा महिमा गुप्ता ने जल तत्व पर विस्तृत वैज्ञानिक चर्चा कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्त ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी विज्ञान के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…