कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में कक्षा दो के एक आठ वर्षीय छात्र के साथ कथित मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। मासूम बच्चे द्वारा घर की दीवारों पर बार-बार ‘Help… Help…’ लिखने के बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ, जिसके बाद स्कूल के डायरेक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पेन चोरी के आरोप में मानसिक प्रताड़ना का आरोप
रमईपुर न्यू सोसाइटी रौतारा निवासी फौजी अभिषेक शंकर दुबे के बेटे आकाश (8) पर स्कूल में स्मार्ट टीवी का पेन चोरी करने का आरोप लगाया गया था। बच्चे की मां पूनम दुबे के अनुसार, 28 नवंबर को उनका बेटा स्कूल गया ही नहीं था, इसके बावजूद 12 दिसंबर को उन्हें स्कूल बुलाकर बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया गया।
मां का आरोप है कि कक्षाध्यापिका संगीता मलिक, प्रधानाचार्य अनुप्रित रावत और शिक्षक स्वतंत्र अग्निहोत्री ने बच्चे को डराया-धमकाया और उसका वीडियो बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
CCTV फुटेज मांगने पर किया गया इनकार
जब मां ने आरोपों के समर्थन में सीसीटीवी फुटेज मांगा, तो स्कूल प्रबंधन ने न केवल फुटेज देने से इनकार किया, बल्कि उन्हें धमकाया भी। इसके बाद से बच्चा गुमसुम रहने लगा और हर जगह ‘Help’ लिखने लगा।
नींद में बड़बड़ाने से खुला राज
मां के अनुसार बच्चा रात में नींद के दौरान डर के मारे बड़बड़ाने लगा—“मैम… मैंने पेन नहीं लिया।” जब उससे प्यार से बात की गई, तब उसने शिक्षक द्वारा डराने की बात बताई। मामले की शिकायत करने स्कूल जाने पर प्रबंधन ने कथित रूप से चोरी गए पेन की कीमत मांगी।
ये भी पढ़ें – उत्तर भारत में शीत दिवस और कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
चार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कई बार बुलाने के बावजूद स्कूल प्रबंधन थाने नहीं पहुंचा। इसके बाद मां की तहरीर पर स्कूल डायरेक्टर देवराज सिंह राजावत, प्रधानाचार्य अनुप्रित रावत, कक्षाध्यापिका संगीता मलिक और शिक्षक स्वतंत्र अग्निहोत्री के खिलाफ धमकाने और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
स्कूल डायरेक्टर का पक्ष
स्कूल डायरेक्टर देवराज सिंह राजावत ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि कक्षा में स्मार्ट टीवी का पेन चोरी हुआ था और अन्य बच्चों ने उसी छात्र का नाम बताया था। उन्होंने दावा किया कि बच्चे ने मां के सामने चोरी कबूली थी और इस दौरान बच्चे के पिता ने शिक्षकों से अभद्रता की। एफआईआर की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली।
ये भी पढ़ें – ग्रामीणों के जनआंदोलन का असर, बंधा व पक्का ठोकर निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग हरकत में
अमेरिका में काम करने का सपना देख रहे भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा झटका है।…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में प्रस्तावित हिन्दू सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण–2025 की सूची मंगलवार को जारी…
विधायक रागिनी सिंह ने दिया न्याय का भरोसा धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर निगम…
परिजनों ने लगाया गला दबाकर मारने का आरोप मदनपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)थाना मदानपुर क्षेत्र अंतर्गत…
मोतीहारी में सोशल मीडिया तस्वीर से साइबर अपराध, बच्चे की फर्जी किडनैपिंग दिखाकर 50 हजार…