यात्रा से पहले देख लें ट्रेनों का शेड्यूल, कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना के विकास के क्रम में वाराणसी मण्डल के मऊ-पिपरीडीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट के मध्य 06 से 16 दिसम्बर,2025 तक पैच डबलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य तथा 17 एवं 18 दिसम्बर,2025 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा पुनिर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। इस कार्य के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होने से गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा तथा जनांकांक्षाओं के अनुरूप अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी।

मार्ग परिवर्तन-

  • दरभंगा से 08 एवं 15 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज एवं अयोध्या कैण्ट स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • सीतामढ़ी से 06 से 18 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-मऊ-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, भाटपार रानी, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेलथरा रोड, मऊ, जखनियां स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • दरभंगा से 06, 08, 10, 13 एवं 25 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • थावे से 06, 07, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 16 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 19046 थावे-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • अजमेर से 08, 09, 11 एवं 15 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • जयनगर से 07, 09, 12, 14 एवं 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बकुलहा, सहतवार, बलिया, फेफना स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • अमृतसर से 06, 08, 10, 13, 15 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैण्ट, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इन्दरा, रसड़ा, बलिया, सुरेमनपुर स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • गोरखपुर से 06, 10, 13 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इन्दारा-मऊ के स्थान पर पावर रिवर्सल इन्दारा स्टेशन पर किया जायेगा, जिसके फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मऊ स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15, 16 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं0-वाराणसी-मऊ-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-सुलतानपुर-अयोध्या धाम-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ, भदोही, परसीपुर, कपसेठी, सेवापुरी, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, इन्दारा, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरांयमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, मैरवा, सीवान स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • छपरा से 16 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चिकलहर, रसड़ा, रतनपुरा, इन्दारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, सठियांव, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • सूरत से 07, 11, 12, 14, 15 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 19045 सूरत-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • गोण्डा से 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 11056 गोण्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • किशनगंज से 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-इन्दारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ आजमगढ़ स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • जयनगर से 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रसड़ा, इन्दरा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • अमृतसर से 12 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग लखनऊ-शाहगंज-मऊ-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-सीवान -छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, फेफना, बलिया, सहतवार, बकुलहा स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • गोरखपुर से 13 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-सुलतानपुर-जंघई-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लार रोड, बेलथरा रोड, इन्दारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादात, औड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी, चौखण्डी, सेवापुरी, कपसेठी, परसीपुर, भदोही, मोढ, सुड़ियावां, सराय कंसराय स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • छपरा से 13 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जखनिया, मऊ, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, भाटपार रानी, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12, 15 एवं 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोण्डा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं0-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-सुलतानपुर-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, बेलथरा रोड, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • दुर्ग से 17 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-औड़िहार-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
  • शालीमार से 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जौनपुर-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मऊ-बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर नही दिया जायेगा।
    निरस्तीकरण-
  • मऊ एवं दोहरीघाट से 06 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 65134/65133 मऊ-दोहरीघाट-मऊ मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ से 06 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 65110/65109 वाराणसी सिटी-आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • वाराणसी सिटी से 06 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर कैंट से 06 से 19 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बनारस से 13 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 55138 बनारस-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी तथा भटनी से 13 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 55137 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी
  • वाराणसी सिटी एवं भटनी से 13 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 65108/65107 वाराणसी सिटी-भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • बलिया एवं शाहगंज से 13 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 55133/55134 बलिया-शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • बलिया एवं शाहगंज से 14 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 55135/55136 बलिया-शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा एवं वाराणसी सिटी से 16 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15111/15112 छपरा-वाराणसी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं बनारस से 16 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • वडोदरा से 15 एवं मऊ से 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 09195/09196 वडोदरा-मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14112/14111 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • लोकमान्य तिलक टमिनस से 06 से 17 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आजमगढ़ के बीच निरस्त रहेगी।
  • आजमगढ़ से 07 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी आजमगढ़-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • प्रयागराज रामबाग से 06 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ सवारी गाड़ी बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
  • मऊ से 06 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 65131 मऊ-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी मऊ-बनारस के बीच निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 12 से 17 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
  • वाराणसी सिटी से 13 से 18 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस से 15 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी।
  • दादर से 14 एवं 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी औंड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16 एवं 18 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-औंड़िहार के बीच निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टमिनस से 15 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी।
  • अहमदाबाद से 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी।
    पुनर्निर्धारण-
  • गोरखपुर से 08 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • अहमदाबाद से 07, 09, 10 एवं 11 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट एवं 17 दिसम्बर, 2025 को अहमदाबाद 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 09 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
rkpnews@somnath

Recent Posts

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

51 minutes ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

59 minutes ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

1 hour ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

1 hour ago

सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…

1 hour ago