आपसी सौहार्द एवं एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये त्योहार: जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में बकरीद के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जनपदवासी सोशल मीडिया के अफवाहों से बचें, असहजता की स्थिति में तत्काल पुलिस-प्रशासन को करें सूचित: एसपी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में ईदुज्जुहा (बकरीद) त्योहार को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि इस वर्ष ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार चन्द्रदर्शन के अनुसार 29 जून 2023 को मनाये जाने की सम्भावना है। उन्होंने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहार को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरू एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित धर्मगुरू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहार को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित धर्मगुरूओ/अन्य गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनपदवासियों को त्योहार को शंातिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने हिसाब से त्योहार को मानवे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जाने वाले अफवाहो पर ध्यान न देने तथा अपने स्तर पर ही इसे रोक देने की बात कही। उन्होंने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सम्भावित घटनाओं आदि बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रविन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश भदौरिया, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मेंहदावल संदीप कुमार सरोज, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बेलहरकला अमित सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बखिरा दिनेश कुमार सिंह सहित समस्त थाना प्रभारीगण, धर्मगुरू एवं सम्भ्रांत नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का किया सफल खुलासा

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध हथियार बरामद देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में…

5 minutes ago

एडीएम न्यायायिक द्वारा गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत 07 अभियुक्त को किया गया जिला बदर

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक),प्रेम कुमार राय द्वारा गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा…

11 minutes ago

मकान निर्माण में काम करने वाले श्रमिक करायें अपना पंजीकरण नवीनीकरण

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि आज श्रम विभाग द्वारा…

14 minutes ago

गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा का आईआईटी दिल्ली कैंपस एंबेसडर कार्यक्रम में चयन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बी.ए. (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर…

17 minutes ago

मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान…

18 minutes ago

शिक्षा परिवर्तन की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनकर उभरा “Teachers Of Bihar”

पटना/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। बदलते समय के साथ शिक्षा व्यवस्था में नवाचार, तकनीक और शिक्षक…

21 minutes ago