जल जीवन मिशन एवं सोशल आडिट से संबंधित योजनाओं की सीडीओ ने की समीक्षा

निर्माण कार्य धीमी प्रगति से किये जाने के कारण तीनों संस्थाओं को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

देवरिया(राष्ट्र की परंपरा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन एवं सोशल आडिट से संबंधित योजनाओं की गूगलमीट के माध्यम से समीक्षा की गयी।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० 237 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 124 नग का कार्य प्रगति पर है. 858.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 36857 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 द्वारा 194 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 36 नग का कार्य प्रगति पर है. 701.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 32180 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं मे0 रित्विक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 46 डी०पी०आर० बनाये है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि 68 ग्राम पंचायत के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। कवर एग्रीमेन्ट कुल 634 के सापेक्ष वर्तमान तक 536 ही तैयार कराये गये हैं। इन तीनों फर्मों के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
गायत्री प्रोजेक्ट लि0 प्रोजेक्ट मैनजर अनिल कुमार यादव व मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० एच०पी० सिंह को निर्देश दिये गये हैं कि जितनी योजनाओं का SLSSC Approved हो गया है उसको तत्काल ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट डी०पी०आर०ओ० के कार्यालय में जमा करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे० गायत्री प्राजेक्ट लि0 FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढाये । निर्धारित समय 15 नवम्बर 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्रा को 8 परियोजना व मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० को 2 परियोजना पूर्ण करना था, अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि इसकी भी जाँच करवा लिया जाए कि यह परियोजना पूर्ण हुई अथवा नहीं। पाइप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य दोनो फर्मों द्वारा किया जा रहा है एवं सड़क से न्यूनतम डेढ़ मी0 की दूरी पर ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाय व पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त ट्रेंच की भराई की जाये। वहीं पी0डी0डब्ल्यू0डी० की क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल सही किया जाय। साथ ही तीनों फर्मों द्वारा निर्माण कार्य धीमी प्रगति से किये जाने के कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि इन तीनों संस्थाओं को नोटिस जारी करायें। अधिशासी अभियंता जल निगम को भी सही मानीटरिंग न करने कारणी कारण बताओं नोटिस जारी किया।
सोशल आडिट में वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों में खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी- बरहज भागलपुर, भाटपाररानी, लार, तरकुलवा बनकटा व बैतालपुर द्वारा धनराशि की वसूली न कराये जाने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गगहा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर के पास…

1 hour ago

देश के सपूत सूबेदार हरी बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 3:15 बजे पहुंचेगा पार्थिव शरीर गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। देश की रक्षा…

1 hour ago

“नए चेहरे, नई जिम्मेदारियाँ: देवरिया पुलिस में तबादलों से बदलेंगे सुरक्षा समीकरण”

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस विभाग में फेरबदल का दौर जारी है। जिले के…

2 hours ago

सिकंदरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी समीम कुरैशी गोली लगने से घायल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए…

2 hours ago

“धन, धर्म और प्रेम का संगम: दीपावली महापर्व की आध्यात्मिक महिमा”

गोंदिया - वैश्विक स्तरपर अगर हम गहराई से देखें तो भारत में करीब करीब हर…

2 hours ago

जातिवादी राजनीति अभिशाप — बिहार के विकास की सबसे बड़ी बाधा

बिहार, जो कभी ज्ञान और संस्कृति का केंद्र माना जाता था, आज भी जातिवादी राजनीति…

2 hours ago