
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा )
गोला गोरखपुर बेलघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलघाट कस्बे में स्थित बियर की दुकान से बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 161160 रुपये नगदी समेत दो बोतल व चार कैन बियर चुराया। दुकान के मालिक चिलुवाताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार निवासी स्वर्गीय भगोली सिंह के पुत्र राम शब्द सिंह ने बेलघाट थाने में बृहस्पतिवार को तहरीर देकर बताया कि दुकान पर रहने वाले मुनीम अवधेश मौर्य बुधवार की रात को 10:00 बजे दुकान बंद करके चले गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था, दुकान के अंदर रखे हुए 2 दिन के बिक्री के 1,61,160 रुपये व दो बोतल तथा चार कैन बियर भी गायब मिला। मामले की जानकारी मुनीम अवधेश मौर्य ने तत्काल स्थानीय बेलघाट पुलिस को दिया, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की जानकारी होने के बाद दुकान के मालिक राम शब्द सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले को लेकर बेलघाट थाने में तहरीर भी दिया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम