स्टेयरिंग फेल होने से कार सोन नहर में गिरी, तीन छात्र बाल-बाल बचे

पटना में हुई घटना सोन नदी में गिरी कार

स्टेयरिंग फेल होने से कार सोन नहर में गिरी, तीन छात्र बाल-बाल बचे

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नहरपुरा के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नौबतपुर से एम्स की ओर जा रही एक कार अचानक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई। कार पहले सड़क किनारे लगे पोल से टकराई और फिर सोन नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही नहरपुरा के पास पहुंची, अचानक बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाने की कोशिश की लेकिन वह जाम हो गया। इसके बाद कार तेज रफ्तार में पोल से टकराई और जोरदार आवाज के साथ नहर में पलट गई। पानी में गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जुट गए।

छात्रों ने दिखाई सूझबूझ

कार में मुजफ्फरपुर के भीखनपुर निवासी राजन कुमार, शुभम शेखर और सोनू सवार थे। तीनों युवक जानीपुर के वास्तु विहार में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही कार नहर में गिरी, उन्होंने तुरंत दरवाजे खोलकर छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकल आए। हल्की चोटें आने के बावजूद उनकी समझदारी की वजह से जान बच गई।

युवक ने लगाई जान की बाज़ी

घटनास्थल पर मौजूद अविनाश यादव नामक युवक ने जब कार को पानी में गिरते देखा तो बिना देर किए नहर में कूद पड़ा। उसे लगा कि लोग गाड़ी में फंसे होंगे। हालांकि जब वह पास पहुंचा तो तीनों छात्र पहले ही बाहर निकल चुके थे। अविनाश का यह साहसिक कदम स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस व रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। थानेदार ने बताया कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब वाहन की तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि स्टेयरिंग जाम होने की असली वजह क्या थी। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं हादसे में लापरवाही तो शामिल नहीं थी।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासियों का कहना था कि यदि कार नहर के और गहरे हिस्से में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने छात्रों का सुरक्षित बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना।

Editor CP pandey

Recent Posts

जीएसटी की दबिश से मोबाइल बाजार में हड़कंप

दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…

2 hours ago

मझौली में शराब की दुकान पर बवाल, नाराज स्थानीयों ने किया विरोध प्रदर्शन

समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…

2 hours ago

देशभर में गहन मतदाता पुनरीक्षण का चुनाव आयोग ने लिया फैसला

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…

4 hours ago

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल

RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…

5 hours ago

नगर निगम मुख्यालय पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…

5 hours ago

अखिलेश दुबे मामले में इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा गिरफ्तार

कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस…

5 hours ago