
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जिला के विकास खण्ड ठेकमा की ग्राम पंचायत महंगूपुर में नहर पुल का उद्घाटन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि लालगंज सांसद संगीता आजाद व विशिष्ट अतिथि लालगंज विधायक बेचई सरोज ने फीता कटकर उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम वर्तमान ग्राम प्रधान कमलेश यादव के सहयोग से हुआ।
ग्राम प्रधान कमलेश यादव इस नहर पुल के लिए करीब 4 साल से प्रयास में थे,शनिवार को इनकी मेहनत रंग लाई। इस पुल के लिए इन्होंने रात दिन एक कर दिया था, ग्रामीणों की समस्या इन से देखी नहीं जा रही थी आए दिन ग्रामीण परेशान होते थे, नहर के उस पार जिनका खेत है वहां जाने के लिए यह पुल बन जाने की वजह से आज महंगूपुर और ग्राम पंचायत उबारपुर को जोड़ेगा, और ग्रामीणों ने बताया कि हमें ट्रैक्टर ट्राली अन्य चीजों को ले जाने में काफी समस्याएं होती थी, लेकिन आज पुल बन जाने पर समस्याओं का अंत हो जाएगा।
कमलेश यादव ने बताया की यह पुल सांसद के सहयोग से बनने जा रहा है,
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कमलेश यादव व वहां के सांसद विधायक जनप्रतिनिधि को बधाई दी।
यह कार्य एक ऐतिहासिक कार्य है इस कार्य में सबका सहयोग रहा है।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी एक्सईएन विरेंद्र सिंह, जेई राजकुमार कुशवाहा, मनोज यादव, एसई आनंद कुमार आनंद ,एसडीओ सुनील कुमार, पूर्व विधायक लालगंज पप्पू आजाद अरिमर्दन, उमेश सरोज, चंद्रशेखर, दूधनाथ यादव, अमला यादव, छोटे लाल, यादव रामनारायण यादव, श्याम नारायण यादव, यशवंत कुमार, विपुल यादव सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र