मीडिया के पूछने पर वहां के शिक्षक का आपत्तिजनक बयान
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
मुबारकपुर के ओझौली ग्राम सभा का मामला है, जहाँ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आपत्तिजनक सामग्री देखने को मिली है। जहाँ लगातार देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा भारत स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है, वही ओझौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वच्छता के नाम पर तमाचा मार रहा है।
विद्यालय पर गंदगी का अंबार देखने को मिला है, जो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंदगी ही नहीं बीयर और दारू की बोतलें भी मिली है, जब मीडिया कर्मियों ने वहां के शिक्षक से बात किया तो शिक्षक का साफ सफाई पर आपत्तिजनक बयान था, कि प्रधानमंत्री सफाई करें मैं नहीं कर सकता हूं हम को सरकार ने पढ़ाने के लिए नियुक्त किया है। लेकिन जब वहां के शिक्षक से पूछा गया कि जब आप पढ़ाने के लिए नियुक्त हैं, तो बाहर बैठकर 2 शिक्षक आपस में बात क्यों कर रहे हैं और 2 शिक्षिकाएं ऑफिस में बैठ आपस में बात करते हुए नजर आयी। जबकि बच्चों के क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था वहां के शिक्षक का पढ़ाने पर आपत्तिजनक बयान है कि, हम बाहर बैठकर पाठ योजना बना रहे हैं।
जनता यह जानना चाहती हैं कि, एक शिक्षक को सरकार विद्यालय के वर्किंग टाइम में पाठ योजना बनाने की सैलरी देती है या बच्चों को पढ़ाने की, हैरान कर देने वाली बात है। कि अगर एक शिक्षक वर्किंग टाइम में कक्षा के बाहर बैठकर पाठ योजना बनाएगा, तो बच्चों को पढायेगा कब। सरकार द्वारा सैलरी बच्चों को वर्किंग पीरियड में पढ़ाने की दी जाती है न की विद्यालय में बाहर बैठकर पाठ योजना बनाने की, इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई उनके द्वारा कहा गया कि, ऐसे शिक्षकों पर जांच करा कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
देखना अब यह है कि बीएसए आजमगढ़ द्वारा कब कार्यवाही होती है या सिर्फ हवा हवाई ही रह जायेगा।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं