जगदीशपुर स्थित एजुकेशन हट स्कूल में खुला बुक बैंक
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी व शाइन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में टिकरिया रोड स्थित जगदीशपुर में रविवार को बुक बैंक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष कुन्दन उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि कवि हरेकृष्ण पांडेय ने फीता काटकर किया। बुक बैंक में कक्षा 9वीं से उच्च शिक्षा तक की पुस्तकें उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें भी उपलब्ध है। यहां गरीब, असहाय व निराश्रित बच्चे बुक प्राप्त कर पढ़ सकते हैं। यह बुक बैंक जन के सहयोग से खोला गया है। संस्था के सदस्यों ने डोर टू डोर संपर्क कर किताबों का संग्रह कर यह बुक बैंक तैयार किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुन्दन उपाध्याय ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब, असहाय और निराश्रित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराकर देश के पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने का यह बेहतर प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि कवि हरेकृष्ण पांडेय ने कहा कि एक पुस्तक सौ मित्रों के समान है। अतः निश्चित तौर पर बुक बैंक खोलकर संस्था पुनीत कार्य कर रही है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। यही बच्चे देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर देश की अर्थव्यवस्था सहित राजनीतिक व सामाजिक स्थिति को बदलने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
विशिष्ट अतिथि शत्रुघ्न सिंह चौहान ने कहा कि देश की सत्तर फीसदी से अधिक आबादी गांवो में निवास करती है और निश्चित तौर पर इन्हीं गांवो में की प्रतिभाएं छिपी हुई है। उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। निश्चित तौर पर यह संस्था ऐसी प्रतिभाओं को उभारकर सामने ला रही है। बुक बैंक खोलने से गांव के युवाओं का समग्र विकास होगा।
कार्यक्रम का संचालन शाइन सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष शमशाद आलम ने किया। इस अवसर पर पत्रकार उपेंद्र द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजक प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष करुणा भदानी ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शालिनी पांडेय, सुशील अग्रवाल, सुरेन्द्र मिश्र, अनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, एकता अग्रवाल, संजय यादव, साहिल, अमन, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहेl
दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे मऊ (राष्ट्र…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में…
पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत सदर ब्लॉक सभागार में चल…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।मंगलवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने…