March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण सम्पन्न

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक पर संगोष्ठी और मुख्य कार्य उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रधान एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा बालिका विद्यालय जीयनपुर की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जहा टीएलएम का निर्माण किया गया और प्रदर्शनी लगाई गई जिसका निरीक्षण प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा एवं खंड विकास अधिकारी संजय संतोष कुमार यादव व खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह द्वारा किया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि एव अतिथियों को बुके भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहा कि, प्रधान और अध्यापक का जो समन्वय है वह काबिले तारीफ है। यदि यह दोनों मिलकर विद्यालय का विकास करें तो निश्चित तौर पर विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर हो सकता हैं, और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी इनको बेहतर बनाया जा सकता है। वहीं दोनों के संबंध में से विद्यालय का कायाकल्प बीबीटी मिड डे मील अन्य बेहतर हो सकती है। बशर्ते शिक्षा के साथ यदि कार्य किया जाए तो विद्यालयों का विकास निश्चित तौर पर बेहतर बनाया जा सकता है। दोनों यदि मिल कर सहयोग करें तो विद्यालय की स्थिति काफी सुधर सकती है। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे सरकारी विद्यालयों जहां पर अधिकतर छात्र गरीबी रेखा के नीचे के आते हैं, यदि हम सब मिलकर प्रयास करें कि समृद्ध परिवार के बच्चे भी विद्यालयों पर आवे,जहां पर प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर शिक्षा का संयोजन किया जा रहा है।आज बच्चे प्राइवेट बच्चों की तर्ज पर बेहतर निकल रहे हैं। हम सब के मिलकर काम करने से विद्यालय का बेहतर विकास किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रतिमा,अनिल कुमार मिश्रा,डॉक्टर हरिकेश मिश्रा,अरुण कुमार श्रीवास्तव,यशवंत सिंह सोनू,तेजप्रताप राय, अंशू राय, दिनेश पाण्डेय, राजमणि शर्मा,विजय कुमार चौहान,मुकेश निसाद,धनन्जय सिंह,पंकज सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।