गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन हेतु भाजपा की जनपदीय बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन की तैयारी के लिए भाजपा की जनपद स्तरीय बैठक संत कबीर नगर में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षक प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने व्यापक रूप से भाग लिया।
बैठक के मुख्य अतिथि रमेश सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र एवं क्षेत्रीय सह संयोजक—गोरखपुर–अयोध्या शिक्षक निर्वाचन, गोरखपुर क्षेत्र ने आगामी शिक्षक निर्वाचन की रणनीति, मतदाता जागरूकता और संगठन की जिम्मेदारियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का महत्वपूर्ण आधार है, जिसमें शिक्षक मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
जिला संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जनपद में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे तैयारी अभियानों, मतदाता संपर्क कार्यक्रमों तथा बूथवार संगठन मजबूती की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षक मतदाताओं तक पहुँचने के लिए विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
ब्लॉक संयोजक गौरव निषाद ने ब्लॉक स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं और शिक्षक मतदाता संपर्क अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचकर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से बूथवार टीमों को और सक्रिय करने का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की और एकमत होकर अधिकाधिक शिक्षक मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक हैप्पी राय, नरेंद्र पांडेय, ठाकुर प्रसाद पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

बिहार के सरकारी विद्यालयों में शनिवार व गुरुवार को हाफ डे की व्यवस्था पुनर्बहाल करने की मांग तेज

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को भेजा विस्तृत ज्ञापन पटना(राष्ट्र…

17 minutes ago

जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष बने विधायक अनिल त्रिपाठी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति…

22 minutes ago

जालंधर की युवती ने मनियर के युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, थाने में केस दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l पंजाब के जालंधर से पहुंची युवती ने मनियर कस्बे के एक युवक…

57 minutes ago

जीडीए की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की…

1 hour ago

एफआरसीटी से बेटी विवाह हेतु रामध्यान कुशवाहा को मिला दो लाख का सहयोग

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नंबर 10 रामनगर इसरौली के रामध्यान कुशवाहा…

1 hour ago