मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग /प्रभारी मंत्री कुशीनगर सतीश चंद्र शर्मा के, व्यस्ततम कार्यक्रम में रामकोला स्थित ग्राम पंचायत रामपुर बगहा में मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में सरकार की योजना अंतर्गत खेल के मैदान और मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतुक जनपद कुशीनगर में मिनी स्टेडियम हेतु 70 जगहों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर बच्चा खेलना चाहता है,खेल व अन्य क्षेत्र में कुशीनगर के बच्चे आगे निकल कर आए और अपने जिले का नाम रोशन करें ।
राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, महिलाओ व बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांव, गरीब और सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणो को उन्होंनें प्रमाण पत्र, किट, त्रिपाल, साड़ी इत्यादि का वितरण भी किया। इस क्रम में बी सी सखी, पीएम आवास लाभार्थी, मनरेगा के 100 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों, को प्रमाण पत्र दिया गया तथा आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामकोला विनय गौड़ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, मिनी स्टेडियम का शिलान्यास पुनीत कार्य है। पहले बच्चे सड़कों पर दौड़ते थे और दुर्घटनाओं का शिकार होते थे, अब मिनी स्टेडियम बन जाने से इस पर रोक लगेगी।
उक्त कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कचरा एकत्रीकरण हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दे रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,अन्य अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

“16 अक्टूबर: राजनीति, कला, खेल — नौ प्रतिभाओं की अनकही कहानी”

संकट महादेव सारगरसंकट महादेव सारगर 16 अक्टूबर 2000 को महाराष्ट्र के सांगली जिले में जन्मे…

7 minutes ago

व्हाट्सएप वीडियो के आधार पर पति को मिला तलाक, अदालत ने परित्याग के कारण मंजूरी दी

कुल्लू/शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कुल्लू जिले के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के व्हाट्सएप…

9 minutes ago

25 हजार का इनामी लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

इंदिरापुरम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। वसुंधरा टी-प्वाइंट पर 14 अक्तूबर की रात पुलिस ने एक…

17 minutes ago

दिल्ली में 7 साल बाद पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति, खुश हुए दिल्लीवासी

दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए इस दीपावली पर बड़ी…

26 minutes ago

जय और उजैर बच्चों में जगा रहे हैं संविधान और पर्यावरण की चेतना

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के दो युवा समाजसेवी, जय और उजैर, शिक्षा, समाज और…

59 minutes ago