बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग, जिला गंगा समिति, पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं श्रम बंधु से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा के साथ व्यापारियों और आमजन से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई।
व्यापार बंधु की बैठक के दौरान व्यापारियों ने चौक से कासिम बाजार तक नियमित साफ-सफाई न होने की शिकायत उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को दो दिन के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही या शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों द्वारा शहर की अन्य समस्याओं को भी सामने रखा गया। जिलाधिकारी ने अग्रवाल धर्मशाला, इंदिरा मार्केट और दवा मंडी में एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं तुरंत हल हो सकती हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए और शेष के लिए वैकल्पिक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें – कम उम्र के बच्चों में बढ़ती नशे की लत बनी समाज के लिए गंभीर चेतावनी
जगरनाथ मूर्ति तक लगभग 200 मीटर क्षेत्र में बिजली की समस्या पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को खंभा और वायर की व्यवस्था कर 20 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। गुरुद्वारा रोड स्थित कपड़ा बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण के निर्देश नगर पालिका को दिए गए। स्टेशन मलगोदाम रोड की गली में गंदगी की शिकायत पर तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए गए। मंडी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को फरवरी माह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।
वृक्षारोपण समिति की समीक्षा में बताया गया कि वृक्षारोपण की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वृक्षारोपण अभियान की तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी।
जिला गंगा समिति और पर्यावरण समिति की बैठक में गंगा प्रदूषण को लेकर सख्त रुख अपनाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर गंगा किनारे स्थित 41 ग्राम पंचायतों में ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया जाएगा। सभी नालों का विवरण पांच दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दो टूक कहा कि गंगा प्रदूषण के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, डीडीओ आनंद प्रकाश, डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आरक्षण, यूजीसी नियम और एससी/एसटी एक्ट को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, शंकराचार्य अपमान का…
पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ, संत कबीर नगर के लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र…
असंगठित श्रमिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा की गारंटी, ई-श्रम कार्डधारकों को 3000 रुपये मासिक…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन कस्बे में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही…
कौन बनेगा बरगद: गांव और छोटे शहरों के उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। यौन शोषण-धर्मांतरण मामला तूल पकड़ने के बाद राजधानी लखनऊ स्थित किंग…