कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
नाबार्ड के सौजन्य से एवं बेतिया डायोसेसन सोसल सर्विस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित समेकित आदिवासी विकास परियोजना का संचालन 2020 में किया गया, जिसका उद्घाटन नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार राय एवं जिला के डी डी एम गोपाल कुमार नें संयुक्त रूप से किया था, जिसमें थारू एवं उरांव जनजाति के परिवारों को लाभान्वित किया गया है। आज के परिवेश में भूमिहीन किसान बकरी पालन से अपनी आय को दोगुनी करने में सफलता हासिल की है। संस्था के परियोजना समन्वयक एम के पाण्डेय ने बताया की सेवा केंद्र बेतिया द्वारा इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है, जिसमें थारू और उरांव जनजाति के साथ साथ अन्य जाति के लोगों को भी लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें सब्जी उत्पादन दलहन तेलहन मसाला एवं बकरी पालन पर किसानों को जोड़ा गया है, साथ ही सिंचाई शुद्घ पेय जल स्वास्थ्य शिविर एवं महिला जागरूक कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही इस इस कार्यक्रम में बकरी पालन से कुल सौ परिवार को जोड़कर प्रत्येक लाभार्थी को 10×12 फीट शेड निर्माण के साथ दस-दस की संख्या में अनुदान के रूप में ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां मुहैया कराया गया है, जिससे कि किसान बकरी पालन करके 35-40 की संख्या में बढ़ोतरी किए हैं साथ ही उनकी आय में दोगुनी वृद्धि हुई है जिससे किसानों में खुशी का माहौल है। बकरी पालक किसान बिंदवासनी देवी ने बताया कि हम परियोजना में जुड़ने से पहले जंगलों से लकड़ी चुनकर बेचकर मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते थे बकरी पालन से हम साठ हजार रुपये का मुनाफा कमाए है और हमारे बच्चे अच्छे स्कुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं साथ ही एक पक्का मकान का निर्माण भी कराए हैं। नाबार्ड परियोजना में जुड़ने के बाद हमारे जीवन में खुशहाली आई है। बिंदवासनी देवी नें आयोजित संस्था बी डी एस एस एस सेवा केंद्र बेतिया को धन्यवाद दी है की संस्था के सहयोग से उनके जीवन में नया बदलाव आया है।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)विश्व हिंदू परिषद, केंद्र के निर्देशानुसार बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर…
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )हिन्दी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिन्दी हाई स्कूल घाटकोपर का…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे अधिक परेशान युवा वर्ग…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बिजली बिल के बकाया से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय समीकरण एक बार फिर…