सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा होंगे। उनकी रिहाई में कुछ घंटे की देरी हो गई क्योंकि वे दो मामलों में 8,000 रुपये का जुर्माना भरना भूल गए थे। अदालत में जुर्माना अदा करने और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन्हें जेल से बाहर किया जाएगा।
आजम खान की रिहाई से पहले ही सीतापुर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र सख्ती बढ़ा दी है। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जेल परिसर के आसपास जमा न होने की चेतावनी दी है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में समर्थक अपने वाहनों के साथ जेल के बाहर पहुंच गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/rjd-mla-prahlad-yadavs-son-vinay-kumar-passes-away-family-and-supporters-mourn/
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनायक भोसले ने बताया कि बीएनएसएस की धारा 163 लागू होने के बावजूद अफरा-तफरी और भीड़भाड़ की स्थिति बनी रही। जेल परिसर के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक थी, लेकिन समर्थकों की भीड़ वहां पहुंचने में कामयाब रही, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी।
आजम खान के बड़े बेटे अदीब खान सुबह से ही समर्थकों के साथ जेल के बाहर मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “आजम खान आज के नायक हैं। मैं अपने पिता के स्वागत के लिए आया हूं। बाकी बातें वे खुद जेल से बाहर आने के बाद करेंगे।”
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/china-launches-k-visa-to-attract-foreign-talent-in-stem-fields/
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, जिला अध्यक्ष छत्रपति यादव समेत कई नेता भी जेल के बाहर मौजूद दिखे। लगभग दो साल की कैद और कई मामलों का सामना करने के बाद आजम खान के जमानत पर जेल से बाहर आने का यह दिन सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए जश्न जैसा बन गया है।
इंस्पेक्टर सुमन तिर्की ने खत्म की अपनी जीवन यात्रा, पुलिस विभाग में शोक की लहर…
बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: 48 प्रत्याशियों की पहली सूची तय, कई पुराने…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…