पशु चिकित्सालय पर डॉक्टर के नहीं होने से पशु पालक परेशान

चपरासी चला रहा पशु अस्पताल

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक जैतीपुर ग्राम खेड़ा घास उर्फ पृथ्वीपुर में पशु चिकित्सालय होने के बाद भी ग्रामीणों को यहां सुविधा नहीं मिल रही है। चिकित्सक के नहीं होने से यहां ताला लगा रहता है। ग्रामीणों ने 1076 पर इसकी शिकायत भी की बावजूद समस्या बनी हुई है। जबकि शिकायत लेवल चार तक पहुंच गई है। ऐसे में बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशु पालकों को भटकना पड़ता है पशु चिकित्सालय भी बदहाल स्थिति में है। कई माह से पशु चिकित्सक नहीं होने का खामियाजा पशु मालिकों को भुगतना पड़ता है। पदस्थ चिकित्सक के अन्य स्थान पर स्थानांनतरण होने के बाद से यहां पद रिक्त पड़ा है। आसपास के पदस्थ पशु चिकित्सक को सप्ताह में एक दिन के लिए यहां डयूटी देने के निर्देश दिए है। लेकिन वे यहां पहुंचते ही नहीं है। न तो अस्पताल खुलने का समय दर्शाया गया है और नहीं पदस्थ कर्मचारी का नाम व नंबर लिखा है। कार्यालय के चैनल गेट पर हमेशा ताला रहता है। दर्जनों गांव अधिकांश पशुओं में इस समय पैरों में गारीया जिसे ग्रामीण भी कहते हैं वो बीमारी हो रही है। ऐसे में बदनावर से अन्य चिकित्सक को बुलाने पर फीस के साथ दवाई का खर्च भी पशु पालकों को वहन करना पड़ता है। ऐसे में नि:शुल्क मिलने वाली दवाइयां भी बाजार से लाना पड़ रही वहीं चिकित्सक नहीं होने से उपचार में विलंब होता है।कसबे का पशु चिकित्सालय बदहाल पड़ा हैं। जर्जर अस्पताल भवन में न ही बाउंड्रीवाल है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था। डॉक्टर साहब तो कभी आते ही नहीं हैं। एक मात्र चपरासी के भरोसे अस्पताल चल रहा है।जिससे पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खेड़ा घास उर्फ पृथ्वीपुर में बना पशु चिकित्सालय का भवन विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर हालत में पहुंच गया है। इस अस्पताल में तैनात डा. कभी नहीं आते हैं। अस्पताल चपरासी के भरोसे चल रहा है। पशुओं को दवाएं तक नहीं मिलती हैं। अस्पताल में न ही पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही पशुपालकों के बैठने के लिए।चपरासी मुनेश बताया कि डॉक्टर साहब कभी नहीं आते हैं। रामप्रकाश ही पशुओं का इलाज करता है। अस्पताल में पीने का पानी न होने से बहुत दिक्कत होती है। परिसर में बाउंड्री भी नहीं है। इलाज करते समय अगर कोई पशु छूट जाता है तो उसे पकड़ने में खासी दिक्कत होती है। अस्पताल की दीवार पर लिखा डॉक्टर का मोबाइल नंबर डायल करने पर घंटी तो जाती है लेकिन डॉक्टर साहब फोन नहीं उठाते हैं।

rkpnews@desk

Recent Posts

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

7 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

7 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

7 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

7 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

8 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

8 hours ago