गर्भवती के लिए वरदान साबित है 102 नंबर एम्बुलेंस

आपात स्थिति में 17 गर्भवती का एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जननी सुरक्षा योजना के तहत 102 एंबुलेंस जिले की गर्भवती के लिए वरदान साबित हो रही है। एंबुलेंस की इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती को अस्पताल ले जाने और वापस घर पहुँचाने में मदद मिल रही है। साथ ही एम्बुलेंस से परिवहन के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने और हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मियों ने ही सुरक्षित प्रसव कराया और मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में वह मददगार बन रहे हैं। अप्रैल 2023 से अब तक 17811 गर्भवती को अस्पताल ले जाने और वापस घर छोड़ने की सुविधा दी गई है। इस दौरान 17 गर्भवती का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया गया ।
भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत एकोना गांव निवासी रघुवीर की पत्नी नीतू देवी ((27) ने अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। रघुवीर बताते हैं कि सोमवार की सुबह नीतू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो गांव की आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी को सूचना देने के साथ 102 नंबर एम्बुलेंस को भी सूचना दी। दस मिनट बाद 102 नंबर की एंबुलेंस नीतू को लेने घर पहुंची। एंबुलेंस कर्मी आशा कार्यकर्ता के साथ नीतू को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही एकोना मोड़ ईंट भट्ठे के पास नीतू को प्रसव पीड़ा तेज हुई और उनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक रंजीत ने ईएमटी अवनीश कुमार के कहने पर गाड़ी को रोक दिया। ईएमटी अवनीश कुमार और आशा पुष्पा ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया चंदौर पहुंची और भर्ती कराया। रघुवीर ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा से न केवल दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बड़ा लाभ पहुंचा है, बल्कि एम्बुलेंस के जरिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती होने में भी सुविधा रहती है। इतना ही नहीं रास्ते में कोई आपात स्थिति होने पर प्रशिक्षित स्टॉफ काफी हद तक स्थिति को संभाल भी लेता है। सीएमओ ने बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रसव के समय अस्पताल पहुंचने में   परेशानी होती है। इसके लिए एंबुलेंस चालकों को सुरक्षित और  ट्रैफिक से मुक्त रास्तों के जरिए जल्द से जल्द नजदीकी प्रसव केंद्र  पहुंचाने को कहा गया है । सीएमओ ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को जांच के लिए 45 दिन तक और बच्चे को टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच के लिए दो वर्ष तक 102 एम्बुलेंस कि सुविधा सरकारी प्रावधानों के अनुसार दी जाती है।
rkpnews@somnath

Recent Posts

1800 किमी तक चली छापेमारी में 7 साइबर ठग गिरफ्तार, मलेशिया-चीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का खुलासा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय…

23 seconds ago

अपार आईडी से छात्रों को हवाई यात्रा में छूट, देशभर के 31 करोड़ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर…

15 minutes ago

सेंट्रल मार्केट केस में 45 अफसर और 21 व्यापारी पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के…

32 minutes ago

🌺 धनतेरस से भाई दूज तक: पंचदिवसीय महापर्व —समृद्धि, पवित्रता, भक्ति और प्रेम की सांस्कृतिक सरगम

✍️ सोमनाथ मिश्र की प्रस्तुति भारत की संस्कृति में दीपावली केवल एक दिन का नहीं…

1 hour ago

आज का इतिहास — 17 अक्टूबर

17 अक्टूबर के प्रमुख ऐतिहासिक घटनाक्रम 1777 – अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश जनरल…

1 hour ago

फर्जी IAS बनकर 150 लोगों से 80 करोड़ की ठगी, वकील की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुद को गुजरात कैडर का IAS अधिकारी बताकर 150 लोगों…

1 hour ago