अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले– “हनुमान जी को भी अंतरिक्ष यात्रा का श्रेय लेना चाहती है भाजपा”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि “भगवान हनुमान अंतरिक्ष में सबसे पहले गए थे।” अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा हर चीज़ का श्रेय लेने की कोशिश करती है, जबकि अंतरिक्ष विज्ञान जैसी उपलब्धियाँ वैज्ञानिकों की मेहनत और अंतरिक्ष यात्रियों की प्रतिबद्धता का परिणाम होती हैं।

अखिलेश यादव लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी, जो हाल ही में एक्सिओम-4 (AX-4) मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पूरी करने वाले पहले भारतीय बने। यादव ने कहा—
“उन्होंने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के बाद यह सफलता हासिल की है। यह देश, उनके परिवार और विज्ञान जगत के लिए गर्व की बात है। ऐसे मिशन किसी राजनीतिक दल की बजाय वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष यात्रियों की निष्ठा से पूरे होते हैं।”

सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा,
“अब वे कह रहे हैं कि हमारे भगवान हनुमान अंतरिक्ष में सबसे पहले गए थे। हम तो हमेशा कहते हैं कि हमारे देवता अंतरिक्ष में रहते हैं, लेकिन उपलब्धियों का श्रेय उन्हें देने के बजाय उन वैज्ञानिकों और युवाओं को मिलना चाहिए जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह सफलता हासिल की है।”

गौरतलब है कि विवाद तब शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि ज्ञान की परंपराएँ सिर्फ अंग्रेजों द्वारा लिखी गई पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। छात्रों से “अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति” का नाम पूछने पर जब बच्चों ने “नील आर्मस्ट्रांग” कहा, तो ठाकुर ने टिप्पणी की—
“मुझे लगता है कि हनुमान जी अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति थे।”

ठाकुर ने आगे कहा कि शिक्षकों को वेदों और भारतीय ज्ञान परंपरा से भी बच्चों को अवगत कराना चाहिए।

उधर, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा के एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रस्थान किया था और 15 जुलाई को कैलिफ़ोर्निया के तट से लौटकर पृथ्वी पर आए। वे 41 साल बाद अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय हैं। 17 अगस्त को उनकी स्वदेश वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

Editor CP pandey

Recent Posts

धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, प्रभातफेरी से गूंजा सलेमपुर “सरदार पटेल की विचारधारा…

13 seconds ago

किसान कांग्रेस का जत्था बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार चुनाव में महागठबंधन व कांग्रेस के प्रत्याशीयों के चुनाव प्रचार…

5 minutes ago

कुदरत का कहर …..

खेतों में तबाही का मंजर.पानी में डूब चुकी है धान की पूरी फसल रवि सीजन…

47 minutes ago

कोपागंज थाना परिसर में मनाई गईं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

रन फॉर यूनिटी का आयोजन , नए आपराधिक कानूनों पर भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम मऊ…

51 minutes ago

मंडलायुक्त कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

अधिकारियों ने अर्पित किए पुष्प, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)मंडलायुक्त सभागार में…

1 hour ago

पुलिस लाइन गोरखपुर में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने अर्पित की पुष्पांजलि दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की…

1 hour ago