December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपर जिला अधिकारी ने एनकाॅर्ड की बैठक की जूम से

नौतनवा व निचलौल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व व औषधि विभाग की टीम बनाकर प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करने का निर्देश

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की बैठक ज़ूम के माध्यम से संबंधित विभागों के साथ संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के कार्य वृत्ति की जानकारी ली और निर्देश दिया की सभी विद्यालयों में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही स्कूली बच्चों के सहयोग से आमजन को भी नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने सोमवार को सभी कार्यालयों व विद्यालयों में नशे के विरुद्ध शपथ ग्रहण अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को नशीली दवाओं के विरुद्ध जनपद में चल रही कार्यवाही के विषय में नियमित डाटा फीडिंग का निर्देश दिया तथा सीमा सुरक्षा बल से सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही की जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो मामले पकड़ में आ रहे हैं उनमें कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सुनिश्चित करे कि जो मामले उनको हस्तांतरित हो रहे हैं, उनमें की गई कार्यवाही की सूचना और एनकॉर्ड से जुड़े सभी विभागों को उपलब्ध कराया जाए। नौतनवा और निचलौल में सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व व औषधि विभाग की टीम बनाकर प्रवर्तन की कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बेहद घातक है। आवश्यक है कि नशे के कारोबार में लगे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के साथ ही समाज मे भी इसके प्रति जागरूकता पैदा की जाए। सभी विभाग सुनिश्चित करें कि जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।