पथरदेवा में मतदाता संगोष्ठी आयोजित कर,निकाली गई जागरूकता रैली

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में पिछले चुनाव में मतदान केंद्रों पर कम वोट पड़ने वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में विकासखंड पथरदेवा के ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी एवं रामपुरशुक्ला में मतदाता कार्यक्रम आयोजित हुई।ग्राम पंचायत रामपुर शुक्ला के संबिलयन् विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार के देख रेख में मतदाता संगोष्ठी एवम जागरूकता रैली निकाली गई।इस दौरान अनिल कुमार ने मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में 1 जून 2024 को अपने बूथ पर जाकर वोट देने के लिए अपील किया गया। तदुपरांत विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगोली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमे रोशनी,श्वेता,शालिनी और अमृता द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई।इसी क्रम में अमृता, सुनीता एवं सलोनी के द्वारा हाथों पर मेहंदी के माध्यम से व नंदिनी,साजिया और अंशिका के द्वारा स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र एवं ग्राम सभा के मतदाताओं के साथ मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार के कहा कि सभी लोग सब काम छोड़ते हुए 1 जून को सर्व प्रथम मतदान करने का काम कीजिए।वही खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मतदाताओं से अपील की मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं है वे लोग 6 मई 2024 तक फार्म 6 भरते हुए मतदाता बनने का कार्य करें।इसी क्रम में ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी स्थित नवीन राजकीय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई।जहां जिला पंचायती राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने घर से बाहर निकलते हुए मतदान करेंगे।आपका यही मतदान कल का भविष्य निर्धारित करेगा।कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया।उसके बाद मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम के निर्देश के क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बघौचघाट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मतदाता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वार्डेन शिल्पा कुशवाहा के द्वारा कहा गया की इस विद्यालय की बच्चियों अपने घर के लोगों को एवं आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी और हम लोग भी एक भ्रमण टोली बनाते हुए प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इसी क्रम में आरपी प्रमोद कुमार गौतम के द्वारा कहा कि इस बार हमारा एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं होना चाहिए।हमारी ऐसी कार्य योजना होनी चाहिए कि हमारा प्रत्येक मतदाता समय से मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान कर सके। इस दौरान प्रधानाध्यापक विपिन मिश्रा ,ए आर पी गिरिजेश कुशवाहा,किरण तिवारी,अंजली सिंह, संगीता सिंह,गोविंद पाण्डेय,ओमप्रकाश तिवारी,संजय उपाध्याय,आशीष मद्धेशिया, मुअज्जम,विवेकानंद, अभिषेक यादव, मन्नू यादव, रानी,इंद्रावती सहित समस्त शिक्षक छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

rkp@newsdesk

Recent Posts

शिव और मोक्ष: शास्त्रों में वर्णित मुक्ति का परम रहस्य

🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…

3 hours ago

सूर्य–बुध संयोग से बदलेगा भाग्य, जानिए आज का संपूर्ण राशिफल

शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…

4 hours ago

कौन-सा मूलांक आज दिलाएगा धन और सफलता?

आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…

4 hours ago

भारत से विश्व तक: 16 जनवरी से जुड़े सबसे बड़े फैसले और घटनाएँ

📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…

4 hours ago