
61 पीस साड़ी व 08 पीस पैंट कोट का कपड़ा हुए बरामद
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी व मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह की अगुवाई में उ0नि0 गंगाराम यादव चौकी प्रभारी खनुआ मय हमराह हे0का0 रमाशंकर यादव का0 विकास कुमार, म0का0 सरोज सिंह, म0का0 सुषमा यादव के देखभाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति के दृष्टिगत शेष फरेन्दा रजियाघाट से एक अभियुक्ता अनीता कुमारी खत्री पत्नी दिपेन्द्र खत्री निवासी वार्ड नं0-5 मदाने गाँव पालिका थाना पूरकोट जिला गुल्मी राष्ट्र नेपाल से दो बोरी में 61 पीस साड़ी व 08 पीस पैंट कोट का कपड़ा के घटना स्थल शेष फरेन्दा रजिया घाट धाना सोनौली जनपद महराजगंज से समय करीब 2 बजे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0निल/2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम