Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपटखौली में गिरा विशाल पीपल का पेड़, घंटों जाम में फंसे वाहन

पटखौली में गिरा विशाल पीपल का पेड़, घंटों जाम में फंसे वाहन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। लगातार 36 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार की सुबह पटखौली ग्रामसभा स्थित बलिया–सिकंदरपुर मार्ग पर एक विशाल पीपल का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सुबह करीब 5 बजे पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा। सौभाग्य से उस समय कोई वाहन या राहगीर पास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क जाम होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। ग्रामीणों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद पेड़ का कुछ हिस्सा काटकर हटाया, जिससे धीरे-धीरे वाहन निकलने लगे। करीब 11 बजे सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर पेड़ को पूरी तरह हटवाया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान पेड़ गिरने से विद्युत तार भी टूट गए, जिससे लगभग 10 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

ये भी पढ़ें – हिन्दू महासभा 27 दिसंबर को चेन्नई से अयोध्या तक छतरी यात्रा निकालेगी – बी एन तिवारी

ये भी पढ़ें – आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments