तेज रफ्तार का कहर: ढेसो पुल के पास बोलोरो झोपड़ी में घुसी, युवक की मौत, चालक की हालत नाजुक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग स्थित ढेसो पुल के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। निचलौल की ओर से आ रही एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि झोपड़ी में सो रहे एक युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि बोलेरो चालक भी बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया। वहां डक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर झोपड़ी में सो रहे युवक सूरज 26 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सूरज गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र का निवासी था। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ ढेसो पुल के पास झोपड़ी डालकर रहता था। आर्थिक तंगी के चलते सूरज अपनी मां के साथ भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था। रात में भोजन करने के बाद वह मां के साथ झोपड़ी में सोया हुआ था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी में जा घुसी। हादसे में सूरज की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि उसकी मां को हल्की चोटें आईं।
बोलेरो चालक की पहचान रवि भारती निवासी बजही के रूप में हुई है, जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में महराजगंज में जारी है।
घटना की सूचना पर निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां सूरज की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, वहीं बोलेरो चालक का उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। सड़क किनारे झोपड़ी में जीवन बसर कर रहे गरीब परिवार पर यह हादसा कहर बनकर टूटा, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

rkpnews@desk

Recent Posts

साधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की शोभा

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…

2 minutes ago

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

1 hour ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

1 hour ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

1 hour ago

सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago