Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफूस मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग सामान जलकर खाक

फूस मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग सामान जलकर खाक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । फूस के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग एक लाख रुपए का सामान जल कर हुआ राख,थाना नवाबगंज क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित समतलिया चौकी परिक्षेत्र के ग्राम गुलरिहा में परशुराम मौर्य पुत्र फेरन के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से अनाज, बर्तन, कपड़े, आदि सहित गृहस्थी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे 42 वहिनी एसएसबी समतलिया के जवान मनोहर सिंह, कमल किशोर, भूपेन शर्मा, ऐश्विनी, ललित सिंह, ने एस एस बी कैम्प पर आपातकालीन सेवा के लिए खड़े टैंक्कर को गावं मे पहुंचाया जब तक एस एस बी के जवान आग पर काबू पाते सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
वहीं पीड़ित परशुराम मौर्य ने बताया की सुबह 10 बजे के करीब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव के बाहर अपने खेत में मंसूर की कटाई करने गये हुये थे आग की लपटों को देखकर वह खेत से भागते हुए आये तो यहां सब कुछ जल कर राख हो चुका था उन्होंने बताया की आग कैसे लगी अभी मालूम नहीं है घर में आग भी नहीं जली थी हो सकता है घर के उपर से बिजली का तार गया है उससे आग लग गई हो य अन्य किसी कारण से आग लग गया हो और बताया की अभी तक मौके पर कोई राजस्व कर्मी नहीं पहुंचा है तथा समाचार लिखे जाने तक आग कैसे लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण हेतु पहुंचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments